Samsung बाजार में एक और धमाका करने वाली है. कंपनी Galaxy सीरीज का अगला फोन इसी साल लॉन्‍च करेगी. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक यह अक्‍टूबर में होने वाला है. माना जा रहा है कि कीमत 20 हजार रुपए के नीचे रह सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से अगले महीने की शुरुआत में भारत में अपने गैलेक्सी F सीरीज की पेशकश की जाएगी. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि दक्षिण कोरिया की इस दिग्गज तकनीकी कंपनी का मकसद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट में अपना विस्तार करना है.

इंडस्ट्री से एक सूत्र ने पिछले हफ्ते IANS को बताया कि सैमसंग के नए 'गैलेक्सी एफ' को विशेष तौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये के आसपास होगी. फोन में कैमरे को ज्यादा अहमियत दी गई है.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, F सीरीज में F 41 को पहले पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के होने की बात कही जा रही है.

कंपनी के Galaxy M सीरीज ने भारत के बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद F सीरीज से देश में स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग की स्थिति और भी मजबूत बनाई जा सकती है.

Zee Business Live TV

यह फोन स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 7000mah की बैटरी लगी है. गैलेक्सी M51 की कीमत 6GB-128GB वैरिएंट के लिए 24,999 रुपये है जबकि इसके 8GB-128GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है.

यह स्मार्टफोन 18 सितम्बर 2020 से बिक्री के लिए Amazon, सैमसंग और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर आएगा. इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.7 इंच एसएमोलेड प्लस इंफीनिटी ओ से लैस है. इसमें स्नैपड्रैगन 730जी मोबाइल प्लेटफार्म इस्‍तेमाल में लाया गया है.