Samsung ने Solve For Tomorrow प्रोग्राम का ऐलान किया है. इस प्रोग्राम के जरिए कंपनी ने देश के युवाओं में प्रॉब्लम सॉल्व करने के कल्चर को बढ़ावा देना चाहती है. प्रोग्राम में कंपनी ने दो अलग-अलग ट्रैक्स का ऐलान किया है. इसमें स्कूल ट्रैक और यूथ ट्रैक हिस्सा लेंगे, जिनके पास अपनी-अपनी Theme होगी. इतना ही नहीं इनका प्राइस भी अलग तय किया गया है. कंपनी ने इसके लिए FITT, IIT दिल्ली, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और यूनाइटेट नेशंस के साथ पार्टनशिप की है. आइए जानते हैं क्या है Solve For Tomorrow प्रोग्राम और क्या है इसमें ऐसा खास?.

क्या है Solve For Tomorrow प्रोग्राम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, Solve For Tomorrow प्रोग्राम में दोनों ही ट्रैक अलग-अलग एज ग्रुप को टार्गेट करेंगे, जहां स्कूल ट्रैक में 14 से 17 साल की उम्र के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. वहीं इन स्टूडेंट्स को कम्युनिटी और इन्क्लूजन पर फोकस करना होगा. साथ ही यूथ ट्रैक में 18 से 22 साल की उम्र के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे, जिनका फोकस एनवायरमेंट और सस्टेनेबिलिटी पर होगा. इस प्रोग्राम का उद्घाटन कंपनी के साउथवेस्ट एशिया प्रेसिडेंट और CEO, JB Park और अन्य लोगों ने किया है.

https://www.samsung.com/in/solvefortomorrow/ पर विजिट कर सकते हैं. इस प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से शुरू हो गया है, जो कि 31 मई को जाकर क्लोज होगा. 

स्कूल ट्रैक वालों के लिए क्या है प्राइस?

1. सैमसंग ने Program के लिए प्राइज मनी रखा है. 

2. स्कूल ट्रैक में हिस्सा लेने वाली 10 सेमी फाइनलिस्ट टीम्स को ₹20 हजार रुपये का ग्रांट प्रोटोटाइप डेवलमेंट और सैमसंग गैलेक्सी टैब मिलेगा.

3. फाइनल में पहुंचने वाली 5 टीम्स को ₹1 लाख का ग्रांट हर प्रोटोटाइप को बेहतर करने के लिए और सैमसंग गैलेक्सी वॉच मिलेगी.

4. स्कूल ट्रैक के विजेता को कंपनी ₹25 लाख का ग्रांट देगी

यूथ ट्रैक वालों के लिए क्या है प्राइस?

1. 10 सेमी फाइनलिस्ट को ₹20 हजार का ग्रांट प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिए और सैमसंग गैलेक्सी लैपटॉप मिलेंगे.

2. फाइनलिस्ट 5 टीम्स को ₹1 लाख का ग्रांट प्रोटोटाइप एन्हांसमेंट और Samsung Galaxy Z Flip स्मार्टफोन मिलेगा. 

3. यूथ ट्रैक के लिए ये राशि ₹50 लाख है.