जल्द ही, अब वॉट्सऐप यूजर्स दो डिवाइस पर एक ही अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी अपने मल्टीपल-डिवाइस सपोर्ट फीचर पर पिछले कुछ समय से काम कर रहा है और जल्द ही इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन में आ सकता है. वॉट्सऐप ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, फीचर टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और कुछ यूजर्स को जल्द ही इसका अनुभव मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया गया है कि वॉट्सऐप अपने पब्लिक बीटा टेस्टर्स के लिए इस सुविधा को सक्षम करने की तैयारी कर रहा है. इसलिए जो यूजर्स वॉट्सऐप के पब्लिक बीटा प्रोग्राम पर हैं, वे जल्द ही इसका टेस्ट कर सकेंगे. कंपनी ये सर्विस सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट करेगा, इस पर कोई जानकारी नहीं है.

चार डिवाइस पर सपोर्ट

ट्रैकर ने फीचर के बारे में कुछ डिटेल्स भी शेयर किए है. इसमें कहा गया कि यह सुर्विस यूजर्स को एक ही समय में चार अलग-अलग डिवाइस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करने की अनुमति देती है. यह आपके मेन डिवाइस के लिए एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है जैसे कि यह वॉट्सऐप वेब के साथ है.

नई वॉट्सऐप यूआई

मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के अलावा, इस मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर के लिए अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए एक नया यूआई रोल आउट करने के लिए भी तैयार है. ऐप पर, यह सुविधा, 'लिंक्ड डिवाइस' के तहत उपलब्ध होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यह यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक नए डिवाइस से लिंक करने के लिए भी करेगा. उन्हें लिंक किए गए डिवाइस की एक लिस्ट दिखाई जाएगी. यह इंटरफेस  ऐप पर वॉट्सऐप वेब डेस्कटॉप के इंटरफेस के समान है. एक 'मल्टी-डिवाइस बीटा' ऑप्शन भी है जिसे आप इस सर्विस को आज़माने के लिए ऑन / ऑफ कर सकते हैं.