हाल ही में Google Play Store पर एक नया ऐप ट्रेंड कर रहा है. जो चीनी कंपनियों के बनाए गए ऐप्स को यूजर्स के एंड्रॉइड स्मार्टफोन से साफ करने में मदद करने का दावा करता है. इस ऐप का  नाम है रिमूव चाइना ऐप्स (Remove china apps).ये गूगल ऐप स्टोर पर ट्रेंडिंग ऐप्स में से एक है. साथ ही 15 दिनों के भीतर ऐप ने एक मिलियन डाउनलोड को पार कर लिया है, और 5 स्टार में से 4.8 स्टार रेटिंग है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जयपुर स्थित ऐप डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइनिंग स्टार्ट-अप OneTouchAppLabs द्वारा विकसित, ऐप को चीनी ऐप के लिए एंड्रॉइड स्मार्टफोन को स्कैन करने और यूजर्स को हटाने में मदद करने के लिए एक टूल के रूप में लेबल किया गया है. ऐप का वजन 3.5 एमबी है और इसे फोन के ऐप को स्कैन करने से पहले लोड करने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है.

Google Play Store पर ऐप्स के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, डेवलपर्स ने ये बताया है कि वे किसी भी एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के लिए लोगों को बढ़ावा नहीं देते हैं. इस ऐप को खासतौर पर एड्यूकेशन पर्पस के लिए बनाया गया है. 

भारत और चीन के बीच चल रहे विवादों की वजह से भी लोग चाईनीज ऐप के इस्तेमाल के खिलाफ हो गए हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट BGR.in के मुताबिक एक सर्व ने हाल ही में संकेत दिया कि 67 प्रतिशत भारतीयों ने कोविड -19  के प्रसार के लिए चीन को दोषी ठहराया. इसलिए, इन विवादों के कारण, कई भारतीय अब चीनी ऐप के दूसरे ऑप्शनस तलाश रहे हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

फिल्म स्टार्स भी चाईनीज ऐप के इस्तेमाल के खिलाफ है. मॉडल बने अभिनेता मिलिंद सोमन ने चीनी ऐप्स के बॉयरकोट के समर्थन में ट्वीट किया और उन्होंने लिखा, "अब मैं टिकटॉक पर नहीं हूं". बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने भी ट्विटर पर लिखा कि वह हर उस चीज का इस्तेमाल बंद कर देंगे जो चीनी है.