स्मार्टफोन की बात करें और आपसे कहें कि 5G स्मार्टफोन (5G Smartphone) महज 2500-3000 हजार रुपये में बिकेंगे तो शायद आप कहेंगे, ये कैसे हो सकता है. लेकिन ताजा खबर है कि आने वाले समय में यह हो सकेगा. इस पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) की योजना है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिलायंस जियो के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनी 5,000 रुपये से कम कीमत में 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, और आगे बिक्री बढ़ने पर इसकी कीमत घटाकर 2500-3000 हजार रुपये तक की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की नजर देश में 2जी कनेक्शन का इस्तेमाल करने वाले 20-30 करोड़ मोबाइल यूजर्स पर है. कंपनी के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि जियो डिवाइस की कीमत 5,000 रुपये से कम रखना चाहती है. जब हम बिक्री बढ़ा लेंगे, तो इसकी कीमत 2,500-3,000 रुपये हो सकती है. खबर के मुताबिक, रिलायंस जियो ने इस संबंध में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया.

इस समय भारत में मिलने वाले 5जी स्मार्टफोन की कीमत 27,000 रुपये से शुरू है. जियो भारत में कस्टमर्स के लिए मुफ्त में 4जी मोबाइल फोन पेश करने वाली पहली कंपनी है. इसके तहत जियो फोन के लिए 1,500 रुपये देने थे, जो बाद में वापस हो सकते थे.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक में भारत को 2जी मुक्त (2जी कनेक्शनों से मुक्त) बनाने की बात कही थी और एक सस्ते 5जी स्मार्टफोन की जरूरत पर जोर दिया था. कंपनी अपने 5जी नेटवर्क डिवाइस पर भी काम कर रही है और उसने टेलीकॉम डिपार्टमेंट से इन प्रो़डक्ट के ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम अलॉटमेंट करने के लिए कहा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सरकार ने अभी रिलायंस जियो के रिक्वेस्ट पर फैसला नहीं किया है. इस समय भारत में 5जी सर्विस नहीं हैं और सरकार ने 5G टेक्नोलॉजी के टेस्ट के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर को स्पेक्ट्रम अलॉट नहीं किया है.