Reliance Jio 5G: देश में लोगों को बहुत जल्द 5G इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली है और अब देश की सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां 5G की रेस में आगे निकलने में लगी हुई हैं. रिलायंस इंडस्ट्री ने भी अपनी 45वीं एनुअल जर्नल मीटिंग में बताया कि कंपनी दिवाली तक देश के कई शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च कर देगी, वहीं दिसंबर 2023 तक पूरे देश को रिलायंस 5G इंटरनेट की सुविधा दे देगी. रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि रिलायंस जियो ने 5G नेटवर्क के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश निर्धारित किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंबानी ने  कहा, "अपने पैन-इंडिया 5G नेटवर्क को बनाने के लिए हमने कुल 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. जियो ने भारत जैसे बड़े जेश के लिए सबसे तेज 5G नेटवर्क रोलआउट करने की योजना तैयार की है. अगले दो महीने के भीतर, दिवाली तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में Jio 5G लॉन्च करेंगे."

धीरे-धीरे शहरों में फैलेगा Jio 5G 

उन्होंने कहा कि कंपनी के योजना दिसंबर 2023 तक महीने-दर-महीने अपने Jio 5G नेटवर्क को बढ़ाने की है, ताकि 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तहसील तक Jio 5G को पहुंचाया जा सके. 

स्पेक्ट्रम ऑक्शन में बढ़कर ली हिस्सेदारी

5G स्पेक्ट्रम के ऑक्शन में 88,078 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदने के बाद, रिलायंस जियो ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि वह भारत को डिजिटल कनेक्टिविटी और समाधान में वैश्विक नेता बनाने के लिए एक उन्नत 5G नेटवर्क शुरू करने के लिए तैयार है.