Redmi Note 12 4G Price Drop: साल 2023 के मार्च में लॉन्च हुए Redmi Note 12 4G की कीमत Redmi Note 13 लॉन्च के बाद गिर गई है. ग्राहक अब Redmi Note 12 4G को कम दाम में खरीद सकते हैं. स्नैपड्रैगन 685 SoC प्रोसेसर, 128GB स्टोरेज, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस इस फोन को ग्राहक केवल ₹10,500 में खरीद सकते हैं. कितनी मिल रही है छूट? जानिए सबकुछ.

सस्ते में खरीदें Redmi Note 12 4G फोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 12 4G के 6GB RAM/64GB स्टोरेज वेरिएंट को ₹14,999 और 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट को ₹16,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब इन दोनों वेरिएंट का प्राइस 2,000 रुपये से ड्रॉप हुआ है.

डिस्काउंट के बाद, फ्लिपकार्ट पर Redmi Note 12 4G का 6GB RAM/64GB स्टोरेज वेरिएंट ₹11,999 और 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट ₹13,999 में खरीदा जा सकता है. पेमेंट के लिए HDFC, SBI या Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करने पर ₹1,500 रुपये की और छूट मिल जाएगी. इस धमारेदार ऑफर के बाद ग्राहक 64GB स्टोरेज वैरिएंट को केवल ₹10,499 और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को ₹12,499 में खरीद सकते हैं.

क्या है Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 12 4G में 6.67 इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. फोन का रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. डिवाइस की स्पीड भी बेहद दमदार है क्योंकि कंपनी ने 120Hz की रिफ्रेश रेट की पेशकश की है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 SoC देखने को मिलता है. ये डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर काम करता है.

Redmi Note 12 4G में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है. सेल्फी लवर्स 16MP का फ्रंट कैमरा यूज कर सकते हैं. वहीं, यूजर्स फोन में कई कैमरा फीचर्स जैसे पोर्ट्रेट, नाइट मोड, प्रो मोड, डॉक्यूमेंट मोड, शॉर्ट वीडियो, पैनोरमा, कस्टम वॉटरमार्क, मूवी फ्रेम और ब्यूटीफाई का भी मजा उठा सकते हैं.

बैटरी की मामले में Redmi Note 12 4G की परफॉरमेंस एवरेज हो सकती है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जिसे 33W चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. बता दें, इस डिवाइस में USB Type-C देखने को मिलती है. वहीं, फोन में आपको Ice Blue, Lunar Black और Sunrise Gold के 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं.