Redmi Note 11 Pro Sale: स्मार्टफोन्स के दीवानों के लिए अच्छी खबर है. स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi के लेटेस्ट Redmi Note 11 Pro और Redmi 10 की पहली सेल आज से शुरू हुई है. कस्टमर्स को इन स्मार्टफोन्स को आज भारी डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के स्मार्ट फीचर्स और ऑफर्स डीटेल्स.

Redmi 10 के फीचर्स 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Xiaomi ने अपने दमदार स्मार्टफोन Redmi 10 को भारत में फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

Redmi 10 में 6.71 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. (Redmi 10 Specification) इसका पिक्सल रेजलूशन 1500×720 है. यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आया है. डिवाइस में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्लेमिल रहा है. इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है. यह Android 11 पर बेस्ड MIUI 13 Out of the box पर रन करता है. डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी गई है. यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज मिल रहा है.

Redmi 10 की कीमत

इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. (Redmi 10 Price in India) वहीं, इसके 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएटं को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. 

 

मिल रहा भारी डिस्काउंट

कस्टमर्स Redmi 10 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इसे MI के शॉपिंग प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है. कस्टमर्स को पहली सेल में इसपर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.

Redmi Note 11 Pro के फीचर्स

Redmi के अपने दो नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus 5G को भारत में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2400×1080, पीक ब्राइटनेस 1200Nits, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है. Redmi Note 11 Pro+ 5G में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Redmi Note 11 Pro फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आया है.

 

इनमें 5000mAH की बैटरी मिल रही है. स्मार्टफोन्स में 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट दिया गया है. बैटरी को 15 मिनट चार्ज करने पर यह पूरी दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. Pro Plus सुपर फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है. इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं. 

रेडमी नोट 11 प्रो की कीमत 

कंपनी ने Redmi Note 11 Pro के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17999 रुपये में लॉन्च किया है. इसके 8GB RAM वाले मॉडल की कीमत 19999 रुपये है. Redmi Note 11 Pro को Star Blue, Stealth Black और Phantom White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. Pro Plus के साथ कंपनी 67W का टर्बो चार्जर दे रही है. (Redmi Note 11 Pro Series Price in India) इसे Stealth white, Mirage Blue और Phantom Black कलर ऑप्शन में लाया गया है.

क्या हैं ऑफर्स

Redmi Note 11 Pro Series को कस्टमर्स Amazon और Mi Home से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को इस पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.