Redmi ने अपना भारतीय बाजार में किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G लॉन्च कर दिया है. Xiaomi Redmi Note 10 Series का 5वां स्मार्टफोन है, इससे पहले कंपनी ने अपने इस सीरीज में Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10S और Redmi Note 10 स्मार्टफोन्स मार्केट में पेश कर रखे हैं. लेकिन ये रेडमी ब्रांड का पहला 5G स्मार्टफोन है, जिसमें 6GB तक रैम, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी तमाम खूबियां दे रखी हैं. आइए रेडमी नोट 10टी के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Redmi Note 10T 5G की भारतीय कीमत 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को कलर ऑप्शन के तौर पर पर्पल, ब्लू, ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में पेश किया गया है. अब आगे जानते हैं क्या है इस फोन के फीचर्स. कंपनी इस फोन के दामों को आने वाले में बढ़ा भी सकता है. 

कब होगा Redmi Note 10T 5G सेल के लिए उपलब्ध 

Xiaomi के इस फोन को खरीदने पर आपको कई ऑफर्स दिए जाएंगे. जिन लोगों का HDFC बैंक में क्रेडिट कार्ड है, वो लोग उससे पेमेंट करके इस फोन को खरीदने पर 1 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. ( Redmi Note 10T 5G Sale Date) इस स्मार्टफोन की सेल 26 जुलाई से शुरू होगी. खरीदारी करने के लिए आप इसे Amazon, mi.com, Mi Home और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

Xiaomi Redmi Note 10T के स्पेसिफिकेशंस 

रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB/6GB RAM ऑप्शन और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें, तो Redmi Note 10T 5G के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं. इनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Xiaomi ने रेडमी नोट 10 सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जबकि फोन के बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलेगा. फोन MIUI 12 पर काम करता है. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए Redmi Note 10T में Bluetooth v5.1, 3.5mm जैक और USB type C पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें