चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी रेडमी (Xiaomi) ने भारत में Redmi Note 10S  स्मार्टफोन लॉन्च करने की तारीख को पेश कर दिया है. भारत में 13 मई को ऑफिशियली इस फोन को लॉन्च किया जाएगा, जिसमें miui 12.5 का अपडेटेज वर्जन उपलब्ध होगा. साथ ही ये फोन रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स से बिल्कुल हटकर है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GSM Arena की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में MIUI 12.5 को Redmi Note 10S में 12.3.2.0 RLLINXM के साथ बिल्ड किया गया है. वहीं जो भी यूजर इस फोन को इस्तेमाल करेगा, उसके फोन में पहले से ही इस यूनिट को इंस्टॉल कर दिया जाएगा, या फिर डिवाइस को अनबॉक्स करने के बाद 'डे-वन' (Day-One) अपडेट के रूप में उपलब्ध कराया जा सकता है।

इवेंट कहां होगा ऑर्गेनाइज (Where will the event be organized)

Redmi Note 10S के लॉन्चिंग इवेंट को 13 मई दोपहर 12 बजे ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इस इवेंट में कोई भी निश्चित रूप से फिजिकली हिस्सा नहीं लेगा, जब्कि इसे Redmi India's के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और उसके अन्य सोशल हैंडल्स पर दिखाया जाएगा.  

रेडमी नोट 10S स्पेसिफिकेशन (Redmi Note 10S  Specification)

इस फोन की डिस्प्ले को 6.43 इंच में बनाया गया है, जो की गोरिल्ला ग्लास से लैस है. इस सुपर एमोलेड डिस्प्ले (Super amoled display) में रीडिंग मोड भी मिलेगा, जिसमें ई पेपर (E-Paper), ई-बुक पढ़ना बेहद ही आसान होगा. साथ ही इस फोन के बैक साइड में 4 कैमरे दिए गए हैं, जो कि 64MP+8MP+2MP+2MP के हैं.

इस फोन में यजर्स को हेलियो G95 SoC का प्रोसेसर मिलेगा, जिसकी बैटरी स्नैपड्रैगन 720G की तुलना में 23% ही इस्तेमाल होती है. साथ ही 5000 mAH की बैटरी मिलती है, जिसे 33W फास्ट चार्जर से 30 मिनट में 54% तक चार्ज कर सकते हैं।

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें