Redmi 10A launch: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोम Redmi10A को लॉन्च कर दिया है. Redmi10A में 13MP के AI मेन कैमरा के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है. स्मार्टफोन में यूजर्स को Helio G25 Octa-Core Processor मिलता है. रेडमी ने इसी के साथ Redmi 10 Power को भी लॉन्च किया है. 

क्या है कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Redmi 10A को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. Redmi 10A के 3GB+32GB स्टोरेज ऑप्शन वाले वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है.इसकी फर्स्ट सेल 26 अप्रैल को शुरू होगी.

 

दमदार बैटरी

Redmi10A में यूजर्स को दमदार 5000mAh की बैटरी 10W की फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है. Redmi10A में कस्टमर्स को तीन शानदार कलर ऑप्शन - चारकोल ब्लैक, सी ब्लू और स्लेट ग्रे मिलता है. इसके EVOL डिजाइन में यूजर्स को फास्टर अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Redmi 10 Power के फीचर्स

रेडमी ने अपने Redmi 10 सीरीज में Redmi 10Power को भी लॉन्च किया है. Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले यह स्मार्टफोन  6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा सेटअप के साथ आता है. 

 

कंपनी ने बताया कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है.