Realme Pad X Sale: भारत में रियल मी पैड एक्स को लॉन्च करने के बाद आज कंपनी ने इसकी पहली सेल की शुरुआत का ऐलान कर दिया है. आज दोपहर 12 बजे से Realme Pad X की सेल शुरू हो चुकी है. रियलमी का ये नया पैड रियलमी वेबसाइट/ऑनलाइन स्टोर या फिर फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 17999 रुपए है और ये अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. भारत में Realme Pad X दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा, पहला - ग्लेशियल ब्लू और दूसरा ग्लोइंग ग्रे. 

Realme Pad X की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme Pad X का वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआत की कीमत 19999 रुपए है, इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 5G वाले वेरिएंट की कीमत 25999 रुपए है. इसके अलावा 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 5G वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 बताई गई है. 

हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत Realme Pad X का वाई-फाई वेरिएंट की शुरुआत की कीमत 17999 रुपए है, इसमें 4GB RAM और 64GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 5G वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है. इसके अलावा 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ 5G वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 बताई गई है. 

Realme Pad X के स्पेसिफिकेशन

Realme Pad X में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इसमें WUXGA+ (1,200x2,000 pixels) का रिजोल्यूशन मिलेगा. इसके अलावा Snapdragon 695 SoC से लैस होगा. कैमरे की बात करें तो इस पैड में 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फेसिंग कैमरा दिया गया है. 

बैटरी की बात करें तो इसमें 8,340mAh की बैटरी दी गई है. इसी के साथ 33W का फास्ट चार्ज दिया गया है. वहीं इस पैड के साथ रियलमी पैंसिल भी गई है. इसे ड्राइंग करने या नोट्स लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पैंसिल मैगनेटिक वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यहां 10 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप मिलेगा.