Realme ने अपना GT 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन आज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. शाओमी Mi 11 और सैमसंग गैलेक्सी S21 को कड़ी टक्कर देना आ रहा है ये स्मार्टफोन. ग्लोबल लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी ने GT 5G को नए डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट और रोबोटिक वैक्यूम क्लिनर के साथ लॉन्च किया. अपने इस फोन को कंपनी ने पहले ही मार्च में चीन में लॉन्च कर दिया था. इसके अलावा कंपनी ने Realme GT के साथ में Realme Watch 2 और Realme Watch 2 Pro की भी अनाउन्स्मेंट की है. इन दोनों वॉच को कंपनी मलेशिया पहले से ही लॉन्च कर चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रियलमी में GT का मतलब Grand Tourers है, जो फोन के डिजाइन को भी इंस्पायर करेगा. रियलमी GT 5G 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 53,000 रुपए है, जिसे ग्राहक एमेजॉन प्राइम पर अर्ली बर्ड डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 21 और 22 जून को होने वाली प्राइम डे सेल पर इसे खरीद सकते हैं. 

Realme GT 5G के फीचर्स

ये स्मार्टफोन 5जी अपडेशन के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है, जो किसी भी एंड्रॉयड फोन के लिए अब तक का सबसे बेस्ट है. Realme GT 5G में 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर Amoled डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. GT 5G 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी के UFS 31 स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट है. साथ ही इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है.

Realme Watch 2 और Watch 2 Pro दोनों ही स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सिजन लेवल नापने वाले SpO2 सेन्सर हैं, 90 सपोर्ट मोड हैं और 100 से ज्यादा वॉच फेस हैं। कम्पनी ने लॉन्च इवेंट पर अपनी नई स्मार्टवॉच की इंडिया अवेलेबिलिटी के बारे में कुछ नहीं बताया है मगर उम्मीद है कि ये जल्द ही यहां आएंगी।

Realme Watch 2 series की कीमत

रियलमी वॉच 2 प्रो की कीमत यूरोप में 69.99 यूरो है. यह लगभग 6,000 रुपए बनते हैं. स्टैंडर्ड मॉडल थोड़ा सस्ता है। यह 49.99 यूरो का है जो इंडियन करेन्सी में लगभग 4,400 रुपए होते हैं. ये Amazon UK और Realme UK वेबसाइट पर 16 जून से सेल पर जाएंगी.

Realme Watch 2 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme Watch 2 Pro में एक 1.75-इंच की rectangular टच कलर डिस्प्ले है जो 320×385 पिक्सल रेसोल्यूशन और 600 निट्स की पीक ब्राइट्नेस सपोर्ट करती है. इसका वजन 40 ग्राम है और ये दो स्ट्रैप ऑप्शन्स में मौजूद है— Black और Silver.

Realme Watch 2 Pro में heart rate monitor, SpO2 sensor, sleep monitor, footstep counter, calorie counter और distance measurement जैसे फीचर मौजूद हैं. इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच music control, remote camera, find phone, stopwatch, call notification, message reminder, no disturb mode और IoT (Internet of Things) कंट्रोल जैसे फंक्शन भी सपोर्ट करती है.

इस स्मार्टवॉच में Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलता है, पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग है और मैग्नेटिक चार्जिंग बेस है. इस वॉच में Dual-Satellite GPS है और इसमें 390mAh बैटरी है जो कम्पनी के मुताबिक 14 दिन तक चल सकती है.

Realme Watch 2 स्पेसिफिकेशन

Realme Watch 2 के स्टैंडर्ड मॉडल में 1.4-इंच की square कलर डिस्प्ले है जो 320×320 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ आती है. प्रो मॉडल की तरह ही इसमें भी 90 स्पोर्ट्स मोड हैं, IP68 रेटिंग है, हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम है और SpO2 सेन्सर भी है. इसमें GPS गायब है और इसकी 315mAh बैटरी 12 दिन का बैकअप देती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें