Realme GT Master Edition: Realme ने आज यानी 18 अगस्त को अपने फ्लैगशिप लाइव इवेंट (Flagship Live Event) के जरिए Realme GT Series और Realme Book Slim लैपटॉप को देश में लॉन्च कर दिया है. अब यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है. रियली के ये स्मार्टफोन्स 5G नेटवर्स को सपोर्ट करते हैं और रियलमी ने अपना पहला लैपटॉप लॉन्च किया है. (Flagship Killer 2021) ये लैपटॉप फिंगरप्रिंच सेंसर के साथ आता है. आइए जानते हैं Realme GT Master Edition, Realme GT, रियलमी बुक में क्या ऐसा खास है, जो यूजर्स को खरीदने पर मजबूर कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इस स्मार्टफोन सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल Realme GT 5G को चीन में अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था. लॉन्च इवेंट पर कंपनी के CEO माधव सेठ ने बताया कि चिपसेट की कमी और सप्लाई चेन में हुई दिक्कत की वजह से Realme GT Series को भारत में लॉन्च करने में ज्यादा समय लगा है.

Realme GT Master Edition की कीमत और स्पेसिफिकेशन

रियली कंपनी ने बताया कि, 'रियलमी हमेशा यूजर्स के लिए बेहतर एक्सपीरियंस के साथ बेस्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है.' Realme GT Master Edition के 6GB और 128GB वाले वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट पर 18,199 रुपए में खरीद सकते हैं. फोन के 6GB वेरिएंट की सेल कुछ दिनों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं 8GB और 128 GB वाले वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपए है लेकिन इसे आप फ्लिपकार्ट पर 19,599 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही अब बात आती है 8GB और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत जो असल में 29,999 रुपए है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे आप 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं. 

Realme GT Master Edition के फीचर्स

Realme GT Master Edition 5G, Realme का फ्लैगशिप मास्टर डिजाइन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 65W SuperDart Charging का सपोर्ट मिलता है. साथ ही इसमें 120Hz Super AMOLED फुलस्क्रीन दी गई है. इसकी खास बात ये है कि इसमें कूलिंग के लिए Stainless Steel Vapor का इस्तेमाल किया गया है. Realme GT 5G में डायनेमिक RAM एक्सपेंशन (Dynamic RAM expansion) दी गई है साथ ही इसका GT मोड शानदार GT एक्सपीरियंस देता है. इस फोन में 4,300mAH बैटरी बेकअप मिलता है. Realme GT 5G और Master Edition में लेटेस्ट 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी, Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 सपोर्ट मिलता है.

Realme GT की कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है. फोन में 12GB तक LPDDR5 RAM का सपोर्ट दिया गया है. रियलमी का इस फ्लैगशिप फोन में 3GB तक वर्चुअल RAM एक्सपेंशन फीचर दिया गया है. यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज फीचर को सपोर्ट करता है. फोन की पहली सेल 25 अगस्त को दिन के 12 बजे Flipkart पर आयोजित की जाएगी.

Realme GT के 8GB और 128GB वासे वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट पर 26, 599 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. (Realme GT 5G Smartphones launched) इसके अलावा 12GB और 256GB वाले वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपए है, जिसे आप 29,399 रुपए की कीमत के साथ FLipkart पर खरीद सकते हैं. 

Realme GT के फीचर्स

Realme GT स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 5G प्रोसेसर के साथ आता है. यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ उपलब्ध कराया गया है.(Realme ka naya smartphone) इसमें  4,500mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही ये फोन 66W सुपर डार्ट फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है. कैमरे की बात करें, तो इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा है.

Realme Book के फीचर्स

Realme Book में 2k फुल विजन डिस्प्ले दी गई है. इसमे हरमन की ओर से पॉवरफुल बेस साउंड (Powerfull Bass Sound) उपलब्ध कराया गया है. रियलमी का स्लिम लैपटॉप 11th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर (11th Gen Intel Core Processor) के साथ आता है. (Realme ka naya laptop) इसकी बैटरी लाइफ 11 घंटे चलती है, जिसमें 14.9 mm सुपर स्लिम एंड लाइट का फंक्शन दिया गया है. साथ ही इसमें स्मार्ट PC Connect ऑप्शन दिया गया है. 

Realme Book की कीमत

Realme के स्लिम Book लैपटॉप के i3 8GB और 256GB वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है, जिसे आप Flipkart पर कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं. साथ ही i5 के 8 और 512GB वाले वैरिएंट को आप 56,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें