Realme ने एक लेटेस्ट और दमदार फोन और टैबलेट के साथ मार्केट में एंट्री ले ली है. कंपनी ने इंडिंयन मार्केट में Realme C53 Smrtphone और Realme Pad 2 Tablet लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बजट का ख्याल रखते हुए दोनों ही डिवाइसेस कम कीमत में लॉन्च की हैं. Realme C53 में 108MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी और Powerful Octa-Core Chipset मिलता है. वहीं ये Tablet 8360mAh बैटरी और Helio G99 Chipset से लैस है. आइए जानते हैं Features, Specifications से लेकर सबकुछ.

Realme C53 Specifications

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme C53 6.74 इंच डिस्प्ले और 90Hz Refresh Rate से लैस है. इसमें 108MP Ultra Clear कैमरा, 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W Quick Charging सपोर्ट के साथ आती है. वहीं ये 7.99mm Slim Champion Design के साथ आता है. इसमें Powerful Octa-Core Chipset मिलता है.

Realme C53 Price and Sale Date in India

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM- 64GB Storage और 4GB RAM- 128GB Storage के लॉन्च किया है. इन दोनों की कीमत है 10,999 रुपए और 9,999 रुपए. इसके 6GB RAM- 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे सेल के दौरान खरीद सकते हैं. ये Realme.com, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.

Realme Pad 2 Specifications

Realme Pad 2 को कंपनी ने 120Hz 2K Super डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. इसमें 8,360mAh बैटरी मिलती है, जो 33W SuperVOOC Charging सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Helio G99 Chipset और Dolby Atmos Quad Speakers मिलता है. ये फोन 16GB Dynamic RAM, 256GB ROM से लैस है. 

Realme Pad 2 Price and Sale Date in India

 

Realme Pad 2 Price and Sale Date in India

कंपनी ने इस टेबलेट को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM- 128GB Storage और 8GB RAM- 256GB Storage के लॉन्च किया है. इन दोनों की कीमत है 19,999 रुपए और 22,999 रुपए. इसके दोनों वेरिएंट पर 2,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप 1 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल के दौरान खरीद सकते हैं. ये Realme.com, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.