PUBG Mobile India download link: इंडिया में पब्जी यूजर्स (PUBG) ये खबर सुनकर काफी खुश हैं कि जल्द ही कंपनी इंडिया के लिए स्पेशल पब्जी इंडिया (PUBG Mobile India) वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस वर्जन का डाउनलोड लिंक पिछले हफ्ते वेबसाइट पर पेश किया था. वेबसाइट ने दो डाउनलोड ऑप्शन दिखाए, पहला APK डाउनलोड लिंक (APK Download Link) और दूसरा गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) का नेतृत्व किया. इनमें से किसी भी लिंक ने काम नहीं किया लेकिन इससे ये मैसेज दिया कि गेम देश में वापसी करने के बहुत करीब है. गेमर्स इस गेम के भारतीय संस्करण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस साल की शुरुआत में सरकार ने इसे बैन कर दिया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन इंक ( Krafton Inc), PUBG की मूल कंपनी ने भारत के संचालन के लिए चीनी फर्म टेनसेंट गेम्स (Tencent Games for India operations) से नाता तोड़ लिया है. PUBG मोबाइल इंडिया के टीज़र (Teaser) पहले ही आउट हो चुके हैं लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रेलर जल्द ही आउट हो जाएगा. PUBG मोबाइल इंडिया प्री-रजिस्ट्रेशन (Pre-Registrations) पहले से ही चल रहा है.

PUBG मोबाइल इंडिया प्री-रजिस्ट्रेशन (PUBG Mobile India Pre-Registration)

PUBG मोबाइल इंडिया के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन टैप गेम शेयरिंग कम्युनिटी पर चुनिंदा एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. लिस्टिंग के मुताबिक, यह गेम अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगा.

PUBG मोबाइल इंडिया डाउनलोड लिंक (PUBG Mobile India Download Link)

PUBG मोबाइल इंडिया का एपीके वर्जन शुक्रवार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ घंटों के लिए जारी किया गया था. एपीके संस्करण (APK version) डाउनलोड के लिए उपलब्ध था लेकिन गेमर्स को इसे डाउनलोड करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कुछ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एपीके संस्करण भी शुक्रवार को जारी किया गया था.

PUBG मोबाइल इंडिया की रिलीज़ की तारीख (PUBG Mobile India release date)

गेम के लॉन्च के लिए PUBG कारपोरेशन ने अभी कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन, 2020 में ही आने की संभावना है. जब तक गेमिंग कंपनी को केंद्र सरकार से अनुमति नहीं मिलती, तब तक यह गेम भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा. PUBG पर बैन लगाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत में PUBG के दोबारा लॉन्च की आधिकारिक अनुमति नहीं दी है.

PUBG मोबाइल इंडिया की योजना (PUBG Mobile India Plan)

PUBG मोबाइल इंडिया विशेष रूप से इंडियन मार्के के लिए बनाया जा रहा है. PUBG कॉर्प ने कहा कि भारतीय सब्सिडरी बिज़ने, निर्यात और गेम डेवलपमेंट में विशेषज्ञता रखने वाले 100 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

PUBG मोबाइल इंडिया प्रतिबंध (PUBG Mobile India Ban)

PUBG ने यह भी घोषणा की थी कि यह यंग प्लेयर्स के लिए हेल्दी गेमप्ले की आदतों को बढ़ावा देने के लिए खेल के समय पर पाबंदी लगाएगा.