POCO X3 Pro Smartphones Record Sale: POCO X3 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 6 महीने पहले देश में लॉन्च किया था. कंपनी को इसे Flipkart पर सेल पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिला है, यानि की ये यूजर्स की पहली पसंद बना. इसकी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल में 1,00,000 से ज्यादा यूनिट्स की सेल हुई. इसकी सेल के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जाए, तो POCO X3 Pro गेमिंग और स्ट्रीमिंग के पपर्स से काफी दमदार है. ये 48MP का प्राइमरी सेंसर के साथ आता है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 120Hz फुल HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन साइज 6.67 इंच है. आइए जानते हैं क्या है इस स्मार्टफोन में और खास.

Flipkart Sale में Poco X3 Pro स्मार्टफोन की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco X3 Pro स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप Flipkart Big Billions Days सेल में 16,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है. (Poco X3 Pro on Flipkart Sale) वहीं इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 18,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन ग्रेफाइट ब्लैक, स्टील ब्लू कलर और गोल्डेन ब्रॉन्ज में आता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 12 को सस्ते दाम में खरीदने का एक और मौका , मिल रहा है धांसू डिस्काउंट

पावर के तौर पर इस डिवाइस में 5160mAh बैटरी मिल जाएगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. (Poco X3 Pro Specifications) स्मार्टफोन डुअल SIM 4G, dual-band Wi-Fi 6, Bluetooth v5.0, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक होल और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

यूजर्स ने iPhone 12 को भी जमकर खरीदा 

Flipkart Big Billions Days Sale के 8वें एडिसन में देखे गए कुछ शुरुआती रुझानों को शेयर किया है. (iPhone 12 Record Sale) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart की ये सालाना सेल 3 अक्टूबर को शुरू हुई. तभी से लेकर iPhone 12 सीरीज के लगभग 2 लाख यूनिट बेचने जा चुके हैं. iPhone 12 और iPhone 12 मिनी ग्राहकों की पसंदीदा स्मार्टफोन की लिस्ट में जुड़ चुका है. अब कंपनी ने Apple iPhone 12 डिवाइस के 2 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर दिए हैं.