Poco M3 Pro 5G: दुनियाभर में लगातार 5जी स्मार्टफोन (5G smartphone) लॉन्च हो रहे हैं. इसी क्रम में अब 19 मई को एक और स्मार्टफोन Poco M3 Pro 5G लॉन्च होने वाला है. लेकिन BGR की खबर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके डिजाइन और फीचर्स सामने आ गए हैं. हालांकि कीमत को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन Redmi Note 10 5G का रिब्रांडेड वेरिएंट होगा. कंपनी इस फोन को 19 मई को ग्लोबल लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि भारत में भी यह स्मार्टफोन जल्द उपलब्ध होगा, क्योंकि स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिला है

स्पेसिफिकेशन्स (Poco M3 Pro 5G Specifications)

पोको M3 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.5-inch के FHD+ डिस्प्ले होगा. फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगा होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन 6GB तक RAM और 128GB तक के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम मौजूद हो सकता है. 

पोको एम3 5जी का कैमरा (Poco M3 5G Camera)

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा. इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा. हैंडसेट में 8MP का सेल्फी कैमरा होगा. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. इसमें 802.11 b/g/n/ac Wi-Fi, Bluetooth और NFC जैसे फीचर भी मिलेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप