Poco F4 5G, Poco X4 GT global launch: पोको का कल यानी की 23 जून को मेगा इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी अपने दो नए Poco F4 5G और Poco X4 GT स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. इसे कंपनी ग्लोबली लॉन्च करेंगी. इस इवेंट की शुरुआत गुरुवार शाम 5:30 बजे होगी. अपकमिंग POCOX4GT में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके अलावा Poco F4 5G Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

क्या होंगे स्पेसिफिकेशं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्च से पहले ही Poco Global टीम ने अपने अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस के बारे में रिवील कर दिया है. हाल ही में पोको ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रिवील कर बताया कि Poco X4 GT MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ आएगा. पोस्ट में ब्रांड ने लिखा कि, 'POCOX4GT में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसके चलते यूजर्स बिना किसी रुकावट के गेमिंग का आनंद उठा सकेंगे #NoSpeedLimited.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कहां देख सकते हैं इवेंट

इसके अलावा कंपनी ने बताया नए Poco F4 5G स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर, 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो  67W fast charging सपोर्ट के साथ आएगा.  कंपनी ने बताया POCO F4 5G ग्लोबली लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. यूजर्स इसे कल यानी 23 जून को इस लिंक https://bit.ly/POCOF45GLaunch पर 5:30 बजे देख सकेंगे. 

फोन की संभावित कीमत

कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि अपकमिंग स्मार्टफोन Poco F4 5G की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है. लेकिन हो सकता है भारत में इस फोन को 25,000 से 30,000 रुपए में उपलब्ध कराया जा सकता है.