Poco C31 to Launch in India Today: Poco आज अपना नया स्मार्टफोन देश में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपने Poco C31 को आज दोपहर 12 बजे एक Live Event  के जरिए पेश करेगी. Poco ने अपने इस ब्रांड न्यू फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस को रिवील किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Poco C3 का सक्सेसर है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 SoC प्रोसेसर लगा हुआ है, जिसमें 4GB RAM मिलती है. Poco C31 को आप 3 अक्टूबर को होंने जा रही Flipkart Big Billion Days sale में खरीद सकते हैं.  

Poco C31 लॉन्च Live Stream

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Poco का Live Event आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. कंपनी अपने इस लॉन्च इवेंट का LiveStream कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कर रही है. आप Poco C31 के Live Event को इस लिंक पर- https://www.youtube.com/watch?v=HTravBUvb9Q देख सकते हैं. (Poco C31 launch livestream details) Poco ने अपने कस्टमर्स के लिए इस फोन की सेल डेट भी तय कर दी है. (Where to watch Poco C31 Live streaming) कस्टमर्स इस फोन को 3 अक्टूबर को होंने जा रही Flipkart Big Billion Days sale में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 

कंपनी ने 20 सितंबर को इसका Poco Teaser शेयर किया था. इस डिवाइस के कुछ खास हाइलाइट्स सामने आए हैं, जिनमें फोन का प्रोसेसर और RAM शामिल है. Poco C31 का लैंडिंग पेज Flipkart पर भी लाइव हो गया है. इससे साफ जाहिर हो गया कि ये डिवाइस देश में इसी वेबसाइट के जरिए बिकेगा. (where to buy poco c31) कंपनी का ये बजट स्मार्टफोन है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Poco C3 का अपडेटेड वर्जन हो सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Poco C31 स्पेसिफिकेशंस

Poco C31 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर होगा और इसमें यूजर्स को 4GB RAM मिलेगी. इस फोन में फिंगरप्रिंट और फेसलॉक उपलब्ध कराया जाएगा.  हो सकता है. इस डिवाइस के अपग्रेड के तौर पर आने वाले Poco C31 की बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. (Poco C31 specifications) Poco C31 में एक वाटर-ड्राप स्टाइल वाली नॉच स्क्रीन होगी, स्लिम साइड बेजेल होंगे और बॉटम पर चौड़ी चिन होगी. इस फोन को ब्लू कलर (Poco C31 Smartphone Colors) में मौजूद होगा. 

बता दें फिलहाल फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स और इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है. उम्मीद है कि Poco C31 के बाकी के फीचर्स Poco C3 से बेहतर होंगे. Poco C3 में 13MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, सामने एक 5MP का सेल्फी कैमरा है. यह 5,000mAh बैटरी के साथ आता है और 10W चार्जिंग सपोर्ट करता है.