प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए चेन्‍नई (Chennai) और पोर्ट ब्‍लेयर (Port Blair) को जोड़ने वाले समुद्र में बिछे ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fibre Cable) का उद्घाटन करेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 30 दिसम्‍बर, 2018 को पोर्ट ब्‍लेयर में इस परियोजना की आधाशि‍ला रखी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के तहत पब्लिक सेक्टर के भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने चेन्‍नई को अंडमान निकोबार के आठ प्रमुख द्वीपों से जोड़ने वाली 2300 किलोमीटर लंबी केबल बिछाई है. चेन्‍नई से पोर्ट ब्‍लेयर, स्‍वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामोर्टा, ग्रेट निकोबार, लॉन्‍ग आईजलैंड और रंगत को जोड़ा गया है. 

इस ऑप्‍टिकल केबल से भारत के अन्‍य हिस्‍सों की तरह ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज  मोबाइल और लैंड लाइन टेलीकॉम सर्विस सकेगी. 

 

फिलहाल अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में टेलीकॉम सर्विस बेहद कमजोर है. इसलिए देश के अन्‍य भागों से और द्वीप समूह में भी दूरसंचार सम्‍पर्क में रुकावट आती है. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सैटेलाइट लिंकेज के कारण केवल 3.2 जी.बी.पी.एस ( Gigabits per second-Gbps) की बैंडविड्थ ही उपलब्‍ध है. ऑप्टिकल फाइबर केबल से जुड़ने के कारण अब इसकी गति 100 गुना अधिक हो जाएगी. यह प्रोजेक्ट शुरू होते ही शुरू में 400 जी.बी.पी.एस बैंडविड्थ उपलब्‍ध होने लगेगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

1224 करोड़ रुपये की परियोजना

इस परियोजना के लिए भारत सरकार ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के तहत 1224 करोड़ रुपये का फंड मुहैया कराया था. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस परियोजना को पूरा किया जबकि टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) इसकी टेक्निकल कंसल्टेंट थी. इसके तहत करीब 2,300 किमी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कैबल (OFC) बिछाई गई थी.