Pink WhatsApp Scam: इन दिनों WhatsApp पर काफी तेजी के साथ Scam चल रहा है. स्कैमर्स की नजर यूजर्स की पर्सनल डीटेल्स पर रहती है. यानि कि उनके बैंक अकाउंट पर. ये स्कैमर्स ऐसे हैं, जिनके मैसेज के जाल में फंसकर यूजर्स के अकाउंट खाली हो जाते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं WhatsApp Scam की. ऐसी फर्जी खबर फैलाई जा रही है कि Pink WhatsApp यूजर्स को जबरदस्त एक्सपीरियंस देगा. हालांकि अभी इस बारे में ज्यादा लोगों को खबर नहीं है, लेकिन आपको पहले से ही सतर्क रहना होगा, ताकि आप भी इसके झांसे में आकर अपना सब कुछ न गंवा दें. आपको अलर्ट करने के लिए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

क्या है Pink WhatsApp स्कैम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pink WhatsApp स्कैम इन दिनों खूब चर्चाओं में चल रहा है. स्कैमर्स लोगों को एक लिंक भेजते हैं और उनसे 'Pink WhatsApp' डाउनलोड करने और अपने ऐप को नया रूप देने के लिए कहते हैं. अगर वो लिंक पर क्लिक करते हैं, तो यूजर्स के Bank Account से भारी रकम गायब हो सकती है. घोटाले के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, मुंबई पुलिस ने हाल ही में अलर्ट किया है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को इस नए फ्रॉड के बारे में आगाह किया गया और उनसे ऐप डाउनलोड न करने या ऐसे लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, 'Pink WhatsApp' प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाली एक अफवाह है. मैसेज एक अपडेट पेश करने का वादा करता है जो प्लेटफ़ॉर्म के लोगो का रंग बदल देगा. इसके अलावा मैसेज में ये भी बताया गया है कि इससे यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. इन्हीं झांसों में आकर लोग स्कैम में फंस जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको पता होना चाहिए कि अगला कदम क्या होगा जिससे आप खुद को और अपने Bank Account को सुरक्षित रख सकते हैं. 

मुंबई पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, “अतिरिक्त फीचर्स के साथ नए Pink लुक वाले WhatsApp के बारे में हाल ही में WhatsApp यूजर्स के बीच चल रही खबर एक अफवाह है जो दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से आपके मोबाइल को हैक कर सकती है. साइबर धोखाधड़ी करने के लिए भोले-भाले यूजर्स को अपने जाल में फंसाने के लिए धोखेबाजों को तरह-तरह की नई तरकीबें और तरीके अपनाते देखना कोई असामान्य उदाहरण नहीं है. यह यूजर्स के लिए है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें."

गलती से डाउनलोड हो गया है Pink WhatsApp तो क्या करें?

अगर आप उनलोगों में से एक हैं जिन्होंने पहले तो Pink WhatsApp फोन में इंस्टॉल कर लिया है लेकिन अब उसे हटाना चाहते हैं तो आप इसे आराम से हटा सकते हैं. इसके लिए फोन की सेटिंग में जाएं और फिर Apps में जाएं और WhatsApp (पिंक लोग) पर क्लिक करें और उसे अनइंस्टॉल कर दें. इसके अलावा बेहतर होगा कि अपने फोन के डाटा का बैकअप लेकर उसे फॉर्मेट कर दें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें