• होम
  • तस्वीरें
  • 1 जून से YouTube और Google समेत इन प्लेटफॉर्म्स के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

1 जून से YouTube और Google समेत इन प्लेटफॉर्म्स के नियमों में होगा बदलाव, आपके लिए जानना है जरूरी

आपने अक्सर महीने की पहली तारीख से कई बढ़े बदलाव होते हुए देखें हैं, जिसमें इनकम टैक्स से जुड़े नियम, गैस सिलेंडरों की कीमतें जैसे चीजें शामिल होती हैं. लेकिन, इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं टेक्नोलॉजी (Technology) से जुड़े कुछ खास नियम जो 1 जून, 2021 से लागू किए जाएंगे.
Updated on: May 29, 2021, 09.38 AM IST
1/4

बंद हो रही है Google की ये खास सर्विस

अब यूजर्स को गूगल ड्राइव में 15 GB से ज्यादा की स्पेस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए चार्ज देना होगा. Google के मुताबिक 15GB का स्पेस हर Gmail यूजर्स को दिया जाएगा. इस स्पेस में Gmail के Emails भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज. इसमें Google Drive भी शामिल है जहां आप बैकअप लेते हैं. अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे.  

2/4

YouTube से पैसे कमाने वालों को देना होगा Tax

You Tube ने अपने प्लेटफॉर्म को लेकर ये एक बड़ी घोषणा की है. जैसा की हम जानते हैं यूट्यूब कई लोगों क कमाई का साधन बन गया है. लेकिन 1 जून से यूजर्स को इस कमाई पर Tax देना होगा. आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के Tax देने होंगे, जो आपको अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं.  

3/4

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया

Battlegrounds Mobile India 18 जून को लॉन्च करने की तैयारी में है.  गेम फिलहाल प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play Store पर उपलब्ध है. ये दुनिया के सबसे पॉपूलर गेम पब्जी मोबाइल का रि-लॉन्च वर्जन हैं जिसे खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए तैयार किया गया है.   

4/4

Jio और Itel के सबसे सस्ते स्मार्टफोन खरीदने का मौका

Itel, Reliance Jio के साथ मिलकर अपने A23 Pro 4G स्मार्टफोन को शानदार डील में खरीदने का मौका दे रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत शुरुआत में 4,999 रुपये थी, लेकिन डील के तहत जियो यूजर इसे 3,899 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात है कि फोन की खरीद के साथ यूजर्स को 3 हजार रुपये के रिचार्ज बेनिफिट भी ऑफर किए जा रहे हैं. 3 हजार रुपये का रिचार्ज बेनिफिट यूजर्स को कई वाउचर्स के रूप में मिलेगा. इसे रिडीम करने के लिए यूजर को अपना जियो नंबर 249 रुपये या इससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज कराना होगा.