• होम
  • तस्वीरें
  • Year Ender 2021: दुनियाभर में इस साल सबसे ज्यादा इन 10 वेबसाइटों को किया गया सर्च, गूगल नहीं इसे मिला सबसे अधिक ट्रैफिक

Year Ender 2021: दुनियाभर में इस साल सबसे ज्यादा इन 10 वेबसाइटों को किया गया सर्च, गूगल नहीं इसे मिला सबसे अधिक ट्रैफिक

आप जानते हैं कि साल 2021 के दौरान सबसे अधिक सर्च की जाने वाली बेवसाइट कौन सी है? अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट कौन सी है, तो संभव है कि आप गूगल (Google) का नाम बता दें. लेकिन ऐसा नहीं है क्लाउड सर्विस कंपनी Cloudflare के अनुसार, सुंदर पिचाई की अगुवाई वाली कंपनी गूगल को सबसे अधिक बार नहीं देखा गया है बल्कि इससे पहले भी कोई बेवसाइट है जिसे लोगों ने खूब सर्च किया. 
Updated on: December 27, 2021, 07.01 PM IST
1/10

TikTok.com

चाइनीज कंपनी TikTok.com ने गूगल, ऐप्पल, फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. टिकटॉक 2021 की सबसे पॉपुलर वेबसाइट (Most popular website) रही है. रिपोर्ट में टिकटॉक के 1 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स होने का दावा है.

2/10

Google.com

टॉप 10 की लिस्ट में टिकटॉक के बाद गूगल का नाम आता है. साल 2021 में दुनिया में दूसरी सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइट गूगल है. गूगल का टॉप पर नहीं रहना एक सरप्राइज है. क्योंकि, दुनिया के अधिकतर लोग इस बेवसाइट का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. 

3/10

Facebook.com

फेसबुक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. टिकटॉक और गूगल के बाद सबसे ज्यादा सर्च लोगों ने फेसबुक को ही किया है. 

4/10

Microsoft

माइक्रोसॉफ्ट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाने में सफल रही है. माइक्रोसॉफ्ट की सभी सर्विस - OneDrive, Xbox और बाकियों का भी इस्तेमाल लोगों ने खूब किया. माइक्रोसॉफ्ट विंडो की अगर बात करें तो यह एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसका इस्तेमाल आजकल बहुत सारे लोग कर रहे हैं. 

5/10

Apple

ऐप्पल पांचवें स्थान पर हैं, लेकिन इसका उपयोग भी काफी होता रहा है. इसमें आईक्लाउड, ऐप स्टोर और कंपनी की अन्य सर्विस पर जाने वाले लोग शामिल हैं. ऐसे में ऐप्पल इस लिस्ट में और आगे रह सकता था. 

6/10

Amazon

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पिछले कुछ समय में काफी तेजी से आगे निकली है. यह 2021 की छठी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए लोग इस साइट का उपयोग करते हैं.   

7/10

Netflix

कई ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में लोगों का मनोरंजन का काम कर रही है. लेकिन टॉप टेन की लिस्ट में Netflix अपनी जगह बनाने में सफल रही है. यह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है. 

8/10

YouTube

वैसे तो यू-ट्यूब का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा है. लेकिन जब बात दुनियाभर की आती है तो गूगल का यह वीडियो प्लेटफॉर्म खुद को आठवें नंबर पर पाता है. 

9/10

Twitter

इस लिस्ट में 9वें नंबर पर ट्विटर का नाम है.

10/10

WhatsApp

इस लिस्ट में सबसे आखिर में मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp शामिल है. दुनियाभर में साल 2021 के दौरान WhatsApp का यूज भी लोगों ने जमकर किया है.