• होम
  • तस्वीरें
  • Xiaomi ने लॉन्च किया 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi 10i, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने लॉन्च किया 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन Mi 10i, जानें कीमत और फीचर्स

शाओमी (Xiaomi) ने नए साल में अपना पहला नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. शाओमी ने अपना नया प्रोडक्ट Mi 10i भारत में लॉन्च किया है. Mi 10 सीरीज़ का चौथा फोन है. इसकी बिक्री 8 जनवरी से शुरू होगी. प्राइम मैंबर्स के लिए यह 7 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. Xiaomi ने Mi 10 सीरीज़ में इससे पहले Mi 10, Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे और मार्केट में इन्हें खूब पसंद किया गया. 
Updated on: January 05, 2021, 03.09 PM IST
1/8

शाओमी का नया स्मार्टफोन

Xiaomi ने Mi 10i स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं. पहला वेरिएंट 6GB+64GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ है. इसी में दूसरा वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ है. तीसरा वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है.

2/8

क्या है कीमत

Xiaomi के  Mi 10i स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 20,999 रुपये है. इस कीमत में 6GB+64GB स्टोरेज कैपेसिटी वाला फोन खरीदा जा सकता है.  6GB+128GB स्टोरेज कैपेसिटी वाले फोन की कीमत 21,999 रुपये है.  8GB+128GB वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है.

3/8

कहां से खरीदें

Xiaomi के  Mi 10i स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और mi.com पर 8 जनवरी से शुरू होगी. लेकिन अमेजन इंडिया पर प्राइम मैंबर्स के लिए इसकी सेल 7 जनवरी से शुरू होगी.

4/8

स्टाइलिश लुक

Xiaomi के  Mi 10i स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं. इनमें पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर इस फोन के लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना रहे हैं.

5/8

ये हैं फीचर्स

शाओमी Mi 10i स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले दिया गया है. फोन में सेप्टी के लिए फ्रंट व बैक पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. यह स्मार्टफोन IP53 रेटिंग के साथ है, इसे धूल से नुकसान नहीं होगा.

6/8

5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट

Xiaomi के  Mi 10i स्मार्टफोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है. इसमें स्टोरेज के लिए 64 जीबी  और 128 जीबी का ऑप्शन भी है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. इसमें X52 5G मॉडम है जो 5G कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है.

7/8

108 मेगापिक्सल का कैमरा

शाओमी Mi 10i स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

8/8

पावरफुल बैटरी

शाओमी Mi 10i स्मार्टफोन में 4820mAh की बैटरी दी गई है. फोन के साथ 33वॉट को फास्ट चार्जर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में फोन में ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट गए हैं.