• होम
  • तस्वीरें
  • World Emoji Day 2021: फनी Emoji's आपको करती हैं हंसने पर लोटपोट, जानें कैसे हुई शुरुआत- किसने रचा इतिहास

World Emoji Day 2021: फनी Emoji's आपको करती हैं हंसने पर लोटपोट, जानें कैसे हुई शुरुआत- किसने रचा इतिहास

Emoji's का हमारी लाइफ में बेहद अहम रोल होता है. चैट के साथ इन इमोजी को भेजना बड़ा ही इंटरेस्टिंग लगता है. किसी को हसाने से लेकर रुलाने और जानकारी देने तक का काम करता है Emoji. आज हम आपको इमोजी के इतिहास के बारे में बताते हैं. दुनियभर में वर्ल्ड इमोजीस डे (World Emoji's Day) को हर साल की 17 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं इस खास दिन को Emojipedia ने पहले ही नए इमोजी को दुनिया के सामने पेश कर दिया है. वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत साल 2014 से हुई है, जिसका इंटरनेट पर इस्तेमाल काफी तेजी से हो रहा है. इसकी किसने की शुरुआत और कब-कब आता है ये काम आइए आपको बताते हैं.
Updated on: July 17, 2021, 01.23 PM IST
1/5

World Emoji's Day का ऐसा रहा है इतिहास

2014 से लोगों के एंटरटेनमेंट का जरिया बनी ईमोजी. इस वर्ल्ड इमोजी डे की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के इमोजीपीडिया के फाउंडर जेरेमी बर्ज ने की थी. इमोजी ने अपनी जगह चैट से लेकर, व्हाट्सऐप स्टेट्स, मैसेज, ट्वीट और फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बनाई है. इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले 1990 के दौरान शुरू हुआ, जब 17 जुलाई 2002 के दिन एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था. इसकी के चलते इस दिन को वर्ल्ड इमोजी डे के नाम से जाना जाने लगा.

2/5

ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी एड हुआ Emoji

पॉपुलैरिटी के मामले में Emoji को सबसे पहले सक्सेस तब मिली जब इसका नाम अगस्त 2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Emoji In Oxford Dictionary) में जोड़ा गया. साल 2012-2013 में इमोजी को इतना ज्यादा इस्तेमाल किया गया कि उसके बाद इसकी पॉपुलरिटी बढ़ती चली गई.   

3/5

बड़ा ही इंट्रस्टिंग है ये Emoji फेक्टर

फ्रैंड्स के साथ चिट चैट करनी हो या गॉसिप्स, सोशल मीडिया पर Emoji's करता है आपकी हेल्प. किसी को हंसाने के लिए और किसी को रुलाने तक के सारे इमोजी इसमें शामिल हैं. अगर आपको किसी से बिना वर्ड्स टाइप किए बात करनी है, तो आप इमोजी में इमोशंस को शब्दों के बगैर एक छोटी सी डिजिटल इमेज के जरिए भेज देते हैं. चैट के वक्त लोग प्रेफर करते हैं कि वो लंबे-लबे मैसेज सेंड करने के बजाय इमोजी भेजकर अपनी भावनाएं शॉर्ट में व्यक्त कर देते हैं. 

4/5

कितना ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है Emoji

इमोजी की शुरुआत 90 के दशक में सबसे पहले जापान में हुई. उस दौरान सबसे पहले Japnese Phone पर इमोजी दिखाई दिए थे और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में फैल गया. देखनते ही देखते इन इमोजी का इस्तेमाल साल 2010 के बाद बढ़ता गया, जिसका यूज अब वेबसाइट और एप्स में किया जाने लगा है. बता दें अभी के आंकड़ो की बात करें तो दुनिया में 3500 से ज्यादा इमोजी यूनिकोड स्टैंडर्ड में उपलब्ध हैं. हर रोज इसका इस्तेमाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 6 अरब से ज्यादा बार किया जाता है. 

5/5

Facebook Sound Emoji's का Pregnant Man है सबसे यूनिक

Emojipedia ने नेक्स्ट इमोजी अपडेट Emoji 14.0 को फेसबुक पर रिलीज किया है. इस अपडेट में कई नए इमोजीस को जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में चैटिंग के दौरान आपके पास अब बहुत सारे नए इमोजी के ऑप्शन आएंगे. इसमें गैर-बाइनरी लोगों में प्रेग्नेंसी को पहचानने के लिए प्रेग्नेंट मेल और प्रेग्नेंट इंसान की इमोजी जोड़ी की गई है. मैसेंजर चैट के दौरान आप साउंड इमोजी के जरिए एक छोटी साउंड क्लिप रिसिवर को भेज पाएंगे. एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इसमें ताली बजाने, रोने, चिल्लाने, हंसने समेत कई आवाजें शामिल होगी.