• होम
  • तस्वीरें
  • बदलने जा रहा है आपका WhatsApp, चैट्स को फिल्टर करने के साथ मिलेगा Status Mention का ऑप्शन- चेक करें लिस्ट

बदलने जा रहा है आपका WhatsApp, चैट्स को फिल्टर करने के साथ मिलेगा Status Mention का ऑप्शन- चेक करें लिस्ट

WhatsApp Upcoming Features: WhatsApp के अलर्ट देने वाली WABetainfo वेबसाइट ने कई सारे फीचर्स की अनाउंसमेंट की है. इनमें UPI QR Code Scanning, Locked Chats, PIN Messages, Copy and paste images जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Updated on: March 18, 2024, 03.40 PM IST
1/5

Copy and paste images

WhatsApp पर कुछ समय से इमेज को कॉपी और पेस्ट करने की दिक्कत आ रही थी. लेकिन कंपनी ने इस बग को भी फिक्स कर दिया है. अब यूजर्स आसानी से इमेज को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ WhatsApp को अपडेट करना होगा.   

2/5

Pin Multiple Messages

WhatsApp इन दिनों मल्टीपल मैसेज को पिन करने पर काम कर रहा है. इसके साथ यूजर्स अपने किसी भी मैसेज पर कंट्रोल रख सकेंगे. जैसे कि अगर कोई भी 2,3 मैसेज बहुत जरूरी हैं, तो आप उन्हें Pin कर सकते हैं. फिलहाल ये फीचर कुछ ही बीटा टेस्टर्स के पास हैं, लेकिन कई यूजर्स के पास पहुंच चुका है.

3/5

Chat Filters

इस फीचर का नाम चैट फिल्टर है. चैट फिल्टर के साथ WhatsApp यूजर्स को सभी चैट्स एक साथ की बजाय अलग-अलग कैटेगिरी में नजर आएगी. जैसे कि Group Chat, Read, Unread और Individual.

4/5

Chat Pinning

WhatsApp पर यूजर्स अब अपनी अनलिमिटेड चैट्स को Pin कर सकते हैं. इससे पहले यूजर्स के पास केवल 3 ही चैट्स को पिन करने का ऑप्शन था.

5/5

Status Mention

WhatsApp पर जितने भी यूजर्स स्टेटस डालते हैं. किसी को भी एक दूसरे का अपडेट आसानी से नहीं मिल पाता, जब तक वो Status Bar में विजिट नहीं करते. लेकिन जल्द ही...जो यूजर स्टेटस अपडेट करेगा उसका प्रीव्यू दूसरे कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर हो जाएगा. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है, जल्द ही यूजर्स को मिलने वाला है.