• होम
  • तस्वीरें
  • Whatsapp Tips and Tricks: डिलीट हुए चैट्स को ऐसे करें रिकवर, ये हैं आसान स्टैप्स

Whatsapp Tips and Tricks: डिलीट हुए चैट्स को ऐसे करें रिकवर, ये हैं आसान स्टैप्स

आजकल लोग वॉट्सऐप (Whatsapp) का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और यह सभी का पसंदीदा ऐप बन गया है. ऐसे में वॉट्सऐप से जुड़े कई ऐसे ट्रिक्स हैं जो आप नहीं जानते होंगे.  आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं.
Updated on: September 01, 2020, 12.32 PM IST
1/4

Google ड्राइव रिकवर

अगर आपने किसी एसएमएस को हटा दिया है, तो उसे वापस पाने के लिए, आपको पहले Google ड्राइव पर बैकअप करना होगा. दरअसल, इसमें आपको अपना गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर डालना होगा. दूसरी ओर, अगर आप अपने रिकवर ऑप्शन के रूप में Google ड्राइव चुनते हैं, तो आपके लिए चैट को रिकवर करना बहुत आसान है.

2/4

चैट रिकवरी के स्टेप्स

सबसे पहले अपने मोबाइल से वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करें और फिर से प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें. इसके बाद, वॉट्सऐप खोलें और उसमें अपना नंबर डालें और इसे वेरीफाई करें. अब Google डिस्क से डेटा रिकवर करने का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर पॉप अप होगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, फिर Next पर क्लिक करें. अब आप देखेंगे कि आपकी चैट रिकवर हो गई है और अब मीडिया भी रिकवर कर रहा है.

3/4

लोकल बैकअप से रिकवरी

इसके अलावा वॉट्सऐप में लोकल बैकअप का ऑप्शन भी शामिल है. जी हां, इसके जरिए आप चैट को रिकवर कर सकते हैं.  इसके लिए आपको अपनी चैट का बैकअप लेना होगा और इसे अपने फोन या एसडी कार्ड में फाइल के रूप में सेव करना होगा. दरअसल, लोकल बैकअप एक हफ्ते में डाटा को स्टोर कर लेता है और आपके फोन से हर रोज सुबह दो बजे लोकल बैकअप बनता है.

4/4

चैट रिकवरी के स्टेप्स

वैसे इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में फाइल मैनेजर इंस्टॉल करें. Root फोल्डर को ओपन करें, WhatsApp फोल्डर को सर्च करें और क्लिक करें, ‘databases’ फोल्डर को खोजें, जिसमें सभी टेक्स्ट मैसेज होते हैं. मीडिया फाइल्स अलग से Media फोल्डर में सेव होते हैं, जो कि WhatsApp फोल्ड के अंदर होता है. दरअसल, अगर फ़ाइल मैनेजर ऐप एसडी कार्ड, वॉट्सऐप डेटाबेस में नेविगेट करता है, तो डेटा एसडी कार्ड में स्टोर नहीं किया जाएगा.