• होम
  • तस्वीरें
  • Whatsapp ने फिलहाल टाला 'बवाल', इस तारीख तक नहीं होगा अकाउंट Delete

Whatsapp ने फिलहाल टाला 'बवाल', इस तारीख तक नहीं होगा अकाउंट Delete

अब आपको अपना Whatsapp Delete नहीं करना पड़ेगा. Whatsapp अपने यूजर को खोना नहीं चाहता. और न ही उनकी प्राइवेसी में खलल डालना चाहता है. इसलिए उसने सारे बवाल को ही एक झटके में खत्‍म कर दिया. दरअसल WhatsApp ने अपने privacy नियमों से जुड़े बदलावों को तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
Updated on: January 16, 2021, 03.25 PM IST
1/6

WhatsApp यूजर का अकांउट बंद नहीं होगा

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने नए प्राइवेसी पॉलिसी को फिलहाल (Privacy Policy Postpone) टालने का फैसला कर लिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नए पॉलिसी को स्थगित करने के पीछे अफवाहों का फैलना है. यही नहीं 8 फरवरी को किसी भी WhatsApp यूजर का अकांउट बंद नहीं होगा. पॉलिसी नहीं मानने वालों का 8 फरवरी के बाद भी अकाउंट चलता रहेगा.

2/6

WhatsApp ने दी सफाई

कंपनी ने एक हफ्ते पहले अपनी रिलीज में कहा था कि नए अपडेट से WhatsApp के जरिए शॉपिंग और बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा. अधिकतर लोग आज WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग के अलावा बिजनेस एप के तौर पर भी कर रहे हैं. हमने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बिजनेस के लिए एक सुरक्षित होस्टिंग सर्विस के तौर पर अपडेट किया है ताकि छोटे कारोबारियों को WhatsApp के जरिए अपने ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी हो. इसके लिए हम अपनी पैरेंट कंपनी फेसबुक की भी मदद लेंगे.

3/6

प्राइवेसी लीक होने का डर

WhatsApp के प्रवक्ता के मुताबिक इस अपडेट से यूजर्स की प्राइवेसी भंग नहीं होगी. कंपनी आज भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर प्रतिबद्ध है. नए अपडेट से फेसबुक और WhatsApp के बीच डेटा शेयरिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है.

4/6

ये जानकारी होतीं शेयर

WhatsApp आपका फोन नंबर, बैंकिंग ट्रांजैक्शन डेटा, सर्विस-रिलेटेड इन्‍फॉर्मेशन, दूसरों से किस तरह इंटरेक्ट करते हैं ऐसी जानकारी, मोबाइल डिवाइस इन्‍फॉर्मेशन और आईपी एड्रेस को शेयर करने वाला था.

5/6

WhatsApp New Policy

WhatsApp सर्विस और डेटा की प्रोसेसिंग. फेसबुक की कंपनियां और सर्विस WhatsApp के चैट को स्टोर कर सकते हैं. फेसबुक के दूसरे प्रोडक्ट का एकीकरण.

6/6

Facebook group companies

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स के पास सिर्फ इससे सहमत होने का विकल्प होगा. इससे पहले यूजर्स फेसबुक की दूसरी कंपनियों के साथ इन्‍फॉर्मेशन शेयर न किया जाए का विकल्प चुन सकते थे. कंपनी ने अपने FAQ में इन-हाउस कंपनियों के बीच डेटा शेयरिंग को लेकर डिटेल में जानकारी शेयर की है. फेसबुक की कंपनियों में – फेसबुक पेमेंट्स, WhatsApp, इंस्टाग्राम, फेसबुक टेक्नोलॉजीज, ओनावो और क्राउड टेंगल जैसी कंपनियां शामिल हैं.