• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp पर आए मैसेज की प्रमाणिकता ऐसे होगी चेक, आया नया फीचर

WhatsApp पर आए मैसेज की प्रमाणिकता ऐसे होगी चेक, आया नया फीचर

मैसेजिंग सेवा उपलब्‍ध कराने वाले WhatsApp ने नई मोबाइल हेल्‍पलाइन "Tipline" शुरू की है. इस हेल्‍पलाइन के जरिए यूजर WhatsApp पर आने वाले मैसेज की प्रमाणिकता जांच सकते हैं.
Updated on: April 03, 2019, 01.08 PM IST
1/5

टिपलाइन हेल्‍पलाइन है नाम

WhatsApp ने यह हेल्‍पलाइन अफवाहों और गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए शुरू की है. यानि अगर किसी यूजर के WhatsApp पर कोई मैसेज आता है तो वह उसे इस हेल्‍पलाइन की मदद से चेक कर सकता है. (सभी फोटो : Facebook)

2/5

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुआ लॉन्‍च

WhatsApp के मुताबिक इस हेल्‍पलाइन को लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर शुरू किया गया है. WhatsApp के भारत में 23 करोड़ सक्रिय यूजर हैं.

3/5

सूचना की हो सकेगी जांच

हिन्‍दुस्‍तान टाइम्‍स की खबर के मुताबिक फेसबुक ने बताया है कि वह एक भारतीय स्‍टार्टअप के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि यह पता चल सके कि सूचना सही, गलत, भ्रमित, विवादित या अफवाह तो नहीं है.

4/5

ऐसे चेक होगा मैसेज

कंपनी के मुताबिक अब भारतीय यूजर अगर कोई सूचना गलत लगती है तो उसे WhatsApp के चेकप्‍वाइंट टिपलाइन से चेक कर सकते हैं. जब कोई यूजर tipline पर संदिग्‍ध मैसेज को शेयर करेगा तो वेरिफिकेशन सेंटर उसे मैसेज की ऑथेन्टिसिटी चेक कर रिस्‍पांड करेगा.

5/5

डाटाबेस होगा तैयार

वेरिफिकेशन सेंटर का काम यह भी होगा कि वह गलत या संदिग्‍ध संदेशों का डाटाबेस तैयार करे, चाहे वह टेक्‍स्‍ट, फोटो या वीडियो-किसी भी रूप में भेजे गए हों. हेल्‍पलाइन पर हिन्‍दी, तेलुगु, बंगाली, मलयालम और इंग्लिश भाषा में मदद मिलेगी.