• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp Privacy Policy: यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 मई तक शर्तें मानने वाला चक्कर खत्म, यहां जानें डीटेल

WhatsApp Privacy Policy: यूजर्स के लिए बड़ी खबर, 15 मई तक शर्तें मानने वाला चक्कर खत्म, यहां जानें डीटेल

WhatsApp scraps 15 May deadline for accepting privacy policy terms: वॉट्सऐप (WhatsApp) के लिए बड़ी और अच्छी खबर, कंपनी ने अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को ऐक्सेप्ट करने के लिए जारी की गई 15 मई तक की डेडलाइन (Deadline) से जुड़ा फैसला वापस ले लिया है.
Updated on: May 07, 2021, 09.22 PM IST
1/4

1

हालांकि, काफी समय से वॉट्सऐप अपनी इस प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी विवादों में चल रहा था. इसी के साथ काफी यूजर्स भी ऐप की सर्विस बंद होने और अपने डेटा सिक्योरिटी को लेकर चिंतित थे. इसके साथ ही वॉट्सऐप की ओर से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में ये भी बताया गया है कि कंपनी उन यूजर्स को कुछ हफ्तों के लिए Reminders भेजती रहेगी जिन्होंने अभी तक पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं किया है.   

2/4

2

दरअसल, इससे पहले भी कंपनी ने जब सबसे पहले अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया था जिसके तहत ये बताया गया था कि यूजर्स का डेटा वॉट्सऐप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी फेसबुक के साथ शेयर किए जाएगा. इसके साथ कंपनी ने पॉलिसी को एक्सेप्ट न करने के साथ ही एक शर्त भी रखी थी, जिसमें ये कहा गया था की अगर यूजर्स ने डेडलाइन तक इस पॉलिसी को नहीं स्वीकारा तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद से यूजर्स और सरकार ने इस पर नाराजगी जताई. यूजर्स इसी के साथ वॉट्सऐप को छोड़कर दूसरे चैटिंग ऐप्स का सहारा ले रहे थे.   

3/4

3

इसको लेकर इस निशुल्क मैसेजिंग एवं कॉलिंग सेवा देने वाले कंपनी की काफी आलोचनाएं हो रही थीं. वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता के पीटीआई को जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक, नीति से जुड़े अपडेट को स्वीकार न पर 15 मई को कोई अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा, उन्होंने ईमेल के जरिए भेजे गए एक सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा, इस अपडेट की वजह से 15 मई को कोई भी अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा और भारत में किसी की भी वॉट्सऐप सेवा बंद नहीं की जाएगी.

4/4

4

हम लोगों को अगले कुछ हफ्तों में नयी जानकारी भेजेंगे. प्रवक्ताे ने कहा कि जहां नयी Terms of service का अपडेट पाने वाले ज्यादातर यूजर्स ने उसे स्वीकार कर लिया है, कुछ लोगों के पास अब भी यह अपडेट नहीं पहुंचा है. प्रवक्ता ने हालांकि साफ नहीं किया कि कंपनी ने किन वजहों से अपने रुख में बदलाव किया और इन शर्तों को स्वीकार करने वाले यूजर्स की संख्या का भी खुलासा नहीं किया.