• होम
  • तस्वीरें
  • WhatsApp के ये विकल्प हैं मौजूद, मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग का मिलता है शानदार एक्सपीरिएंस

WhatsApp के ये विकल्प हैं मौजूद, मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग का मिलता है शानदार एक्सपीरिएंस

सोशल मीडिया मार्केट में WhatsApp के अलावा और भी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जो यूजर्स को WhatsApp से बेहतर सुविधाएं देने का दावा करती हैं. इसमें Snapchat से लेकर टेलीग्राम जैसे पॉपुलर एप्स भी शामिल हैं.
Updated on: October 21, 2021, 06.16 PM IST
1/5

टेलीग्राम

टेलीग्राम एक एंड टू एंड एनक्रिप्टेड मैसेजिंग एप है. WhatsApp से कई मामलों में बेहतर सुविधा देने का दावा करने वाला टेलीग्राम तेजी के पॉपुलर हो रहा है.

2/5

स्नैपचैट

युवाओं के बीच स्नैपचैट खासा मशहूर है. इसके फिल्टर्स को लेकर यंगस्टर्स में काफी क्रेज है.

3/5

डिस्कॉर्ड

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कॉर्ड का कंटेट क्रिएटर्स के बीच काफी क्रेज है. यह कम्यूनिटी बेस्ड प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस भी देता है.

4/5

आईमैसेज

iPhone यूजर्स के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म iMessage एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. एप्पल का यह मैसेज सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट है.

5/5

सिग्नल

WhatsApp जैसी सर्विस देने का दावा करने वाली कंपनी सिग्नल को WhatsApp में सिक्योरिटी इश्यू का काफी फायदा मिला. सिग्नल को बनाने के पीछे WhatsApp के को फाउंडर Brian Acton का हाथ है.