• होम
  • तस्वीरें
  • VI के प्रीपेड प्लान्स पर डेटा के साथ मिल रहा है Health Insurance, कोरोना इलाज में मिलेगी मदद

VI के प्रीपेड प्लान्स पर डेटा के साथ मिल रहा है Health Insurance, कोरोना इलाज में मिलेगी मदद

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) यूजर्स के लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर हैं. कंपनी ने ऐसे दो नए प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) लॉन्च किया है जिनके साथ यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के साथ हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी दे रही है.
Updated on: March 05, 2021, 08.41 PM IST
1/5

कोविड का भी मिलेगी इलाज

टेलीकॉम कंपनियां अक्सर अपने प्लान्स के साथ हेल्थ इंशोरेंस बेनेफिट्स देती रहती है. इससे पहले Airtel ने Bharti AXA Life Insurance और HDFC Life Insurance के साथ मिलकर कुछ रिचार्ज प्लान लॉन्च किए थे. इन प्लान की सबसे अच्छी बात ये भी है कि यूजर्स को इनके साथ मिलने वाल हेल्थ इंश्योरेंस में कोरोना (Coronavirus) का इलाज भी मिलेगा.  

2/5

51 रुपए वाले प्लान के बेनेफिट्स

वोडाफोन आइडिया के 51 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 500 फ्री एसएमएस (SMS) बिना किसी कॉलिंग और डेटा लाभ के मिलता है. यानी इस रिचार्ज प्लान में सिर्फ मैसेज का लाभ मिलता है. यह पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 1000 रुपये का इंश्योरेंस कवरेज हॉस्पिटल (Insurance Coverage Hospital) में इलाज के लिए मिलता है.  

3/5

301 रुपए वाले प्लान के बेनेफिट्स

301 रुपये के प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रति दिन मिलता है. इसके अलावा प्लान में यूजर्स को 100 एसएमएल प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इसकी वैधता 28 दिनों की है. प्लान में यूजर्स को 2GB के बोनस डेटा के साथ 1000 रुपये का इंश्योरेंस कवरेज रेगुलर ट्रिटमेंट पर मिलता है. ऑपरेटर का कहना है कि यदि कोई यूजर ICU में है तो उसे दोगुना अमाउंट मिलेगा. इसके एडिशनल कवरेज को 28 दिनों के लिए नए रिचार्ज की मदद से बढ़ाया जा सकता है.  

4/5

18 साल से 55 साल के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया

इन वाउचर्स को खास तौर पर 18 साल से 55 साल के यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.

5/5

Vi Hospicare के लाभ के लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे

Step-1: सबसे पहले यूजर्स को Vi ऐप डाउनलोड करना होगा और अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इस पर OTP आएगा. Step-2: OTP डालकर यूजर्स को लॉगइन करना होगा और फिर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें. Step-3: अब आपको बैनर मिलेगा, जिसपर लिखा होगा स्टे कनेक्टेड और स्टे प्रोटेक्टेड. इस बैनर पर क्लिक करके आप प्लान का लाभ उठा सकते हैं.