• होम
  • तस्वीरें
  • Vivo X70 Pro+ और Vivo X70 Pro है लॉन्च को तैयार, जानिए क्या होगी कीमत, लुक और फीचर्स

Vivo X70 Pro+ और Vivo X70 Pro है लॉन्च को तैयार, जानिए क्या होगी कीमत, लुक और फीचर्स

Vivo X70 series launch: Vivo अपने X70 सीरीज के स्मार्टफोन को 30 सितंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इवेंट 12 बजे कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
Updated on: September 29, 2021, 06.27 PM IST
1/5

क्या है कीमत

Vivo X70 का वैनिला वेरिएंट व्हाइट, ब्लैक और नेबुला ग्रेडिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 3,699 युआन (करीब 42,187 रुपये) है. Vivo के Pro वेरिएंट की कीमत 4,299 (करीब 49,030 रुपये) से शुरू होता है. वहीं Vivo X70 Pro+ की कीमत 5,500 युआन (करीब 62,728 रुपये) से शुरू होती है.

2/5

गिम्बल कैमरा के साथ होगा Vivo X70 सीरीज

Vivo ने बताया कि X70 Pro और X70 Pro+ के इंडियन वर्जन में ZEISS T कोटिंग और अल्ट्रा-सेंसिंग गिम्बल कैमरा होगा. X70 Pro को पावर देने के लिए Exynos 1080 के बजाय डाइमेंशन 1200 SoC के साथ आने की संभावना है, जिसका अर्थ है कि ग्लोबल X70 Pro में V1 चिप ऑनबोर्ड नहीं होगा.

3/5

कैसा है लुक

Vivo X70 और Vivo X70 Pro में 6.56 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, पंच-होल कटआउट और फ्लैट एज है. Vivo X70 और Vivo X70 Pro स्टैंडर्ड X70 मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट द्वारा संचालित है. यह 128GB और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ एक्सपेंड भी किया जा सकता है.

4/5

Vivo X70 सीरीज का सिक्योरिटी फीचर

Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर OriginOS कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ चलते हैं. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का स्नैपर और सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है.

5/5

कहां देख सकेंगे लाइव इवेंट

Vivo X70 सीरीज के लॉन्च के लिए एक ऑनलाइन इवेंट को होस्ट करेगा, जो कल दोपहर 12 बजे शुरू होगा. यूजर्स इस इवेंट को Vivo के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं. Vivo X70 सीरीज इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो चुका है.