• होम
  • तस्वीरें
  • वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo अब एंड्रॉयड TV पर भी होगा उपलब्ध, ऐसे होगा इन्स्टॉल

वीडियो कॉलिंग ऐप Google Duo अब एंड्रॉयड TV पर भी होगा उपलब्ध, ऐसे होगा इन्स्टॉल

आपका स्मार्ट टीवी जल्द और स्मार्ट बनने जा रहा है. आने वाले दिनों में आपके एंड्रॉयड टीवी पर अब वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल डुओ (Google Duo) भी उपलब्ध हो सकेगा. खबरों के मुताबिक, हालांकि अभी इसके फीचर लिमिटेड होंगे. आपको बता दें, गूगल डुओ को इसके आने के चार साल बाद एंड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Updated on: September 13, 2020, 05.20 PM IST
1/5

गूगल प्ले स्टोर से भी होगा इन्स्टॉल 

IANS ने 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि इसके लिए अपने फोन या कंप्यूटर से गूगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को टीवी पर इन्स्टॉल किया जा सकेगा. (रॉयटर्स)

2/5

गूगल मार्केटप्लेस से भी होगा इन्स्टॉल

खबर के मुताबिक, इस ऐप को एंड्रॉयड टीवी प्लेटफॉर्म पर मौजूद गूगल मार्केटप्लेस के जरिये भी इसे डायरेक्ट इन्स्टॉल किया जा सकता है. (रॉयटर्स)

3/5

होम स्क्रीन या ऐप ट्रे में होगा शामिल

डुओ को होम स्क्रीन या ऐप ट्रे में शामिल किया जा सकेगा. इसे केवल सेटिंग ऐप या साइडलोड लॉन्चर के इस्तेमाल से ही ओपन किया जा सकता है. (रॉयटर्स)

4/5

फिलहाल कॉल को रिसीव करना संभव नहीं

वॉयस कॉल के लिए यह अपने रिमोट कंट्रोल में पहले से मौजूद माइक्रोफोन का इस्तेमाल करता है, लेकिन यूजर्स के लिए फिलहाल एंड्रॉयड टीवी पर गूगल डुओ पर आए कॉल को रिसीव करना संभव नहीं होगा. (रॉयटर्स)

5/5

गूगल ने की थी बीटा वर्जन की बात

गूगल ने इस हफ्ते यह कहते हुए ऐप के आने पर बात की कि इसे एंड्रॉयड टीवी के लिए बीटा में उपलब्ध कराया जाएगा. गूगल कई ऐसी चीजें हैं जिस पर वह आने वाले समय में काम करेगा. (रॉयटर्स)