• होम
  • तस्वीरें
  • Upcoming Smartphones: इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन्स, iPhone 13 और Google Pixel हैं शामिल

Upcoming Smartphones: इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये धमाकेदार स्मार्टफोन्स, iPhone 13 और Google Pixel हैं शामिल

आए दिन स्मार्टफोन्स कंपनियां अपने नए-नए फोन्स लॉन्च कर रही हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में चल रहा है iPhone 13 फोन. इसके अलावा सितंबर में लॉन्च होने जा रहे iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, Google Pixel 6 series, Xiaomi 11T series भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन स्मार्टफोन्स खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि इस हफ्ते शायद साल के सबसे बड़े फ्लैगशिप डिवाइस (Flagship Device) लॉन्च होंगे. आइए देखते हैं कौन-सा स्मार्टफोन किसको देगा कड़ी टक्कर.
Updated on: September 13, 2021, 10.21 PM IST
1/5

एप्पल आईफोन 13

एप्पल साल में जरूर अपने दो इवेंट करता है और अपने इवेंट में वो कई सारी डिवाइसेस लॉन्च करता है. इस बार कंपनी का सालाना लॉन्च इवेंट 14 सितंबर यानी कल है. (Apple iPhone 13 price) कंपनी इस बार अपने एक नहीं 4 आईफोन मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इनमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini शामिल, जिसका यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है. आईफोन 13 पिछले साल के आईफोन 12 को सक्सीड करेगा और बेहतर कैमरा, बड़ी बैटरी, छोटी नॉच वाली डिजाइन और नए प्रोसेसर के साथ आएगा.

2/5

गूगल पिक्सल 6 सिरीज

Google पहले ही अपनी आने वाली Pixel 6 लाइनअप की पिक्चर्स और कुछ खास फीचर्स के बारे में बता चुका है. यह सीरीज गूगल के खुद के बनाये हुए Tensor प्रोसेसर से लैस होगी. कंपनी ने पिक्सल 6 सीरीज की लॉन्च डेट तो नहीं बताई है मगर लीक्स के मुताबिक, गूगल इस लाइनअप को एप्पल आईफोन 13 लॉन्च के एक दिन बाद, यानी 15 सितम्बर को लॉन्च करेगा.

3/5

एप्पल आईफोन 13 प्रो, 13 प्रो मैक्स

एप्पल इस साल भी आईफोन के दो प्रो वेरिएंट लॉन्च करेगा- iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max. ये दोनों फोन पिछले साल के आईफोन 12 प्रो और 12 प्रो मैक्स डिवाइस को सक्सीड करेंगे. (recently launched smartphones) हमेशा की तरह प्रो डिवाइसेज में स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले एक्स्ट्रा कैमरा होगा और प्रो मैक्स वेरिएंट में सबसे बड़ी स्क्रीन होगी.

4/5

शाओमी 11टी सिरीज

शाओमी भी 15 सितम्बर को अपनी होम मार्केट चीन में Xiaomi 11T सीरीज लॉन्च कर सकती है. इस लाइनअप में Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro डिवाइस शामिल होंगे, जो अब बिना Mi ब्रांडिंग के आएंगे. इन डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लीक हो चुके हैं मगर इनकी इंडिया लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई है.

5/5

एप्पल आईफोन 13 मिनी

Apple iPhone 13 mini बीते साल के आईफोन 12 मिनी को सक्सीड करेगा. (Apple iPhone event) यह डिवाइस पिछली बार की तरह ही आईफोन लाइनअप में सबसे सस्ता होगा (Sasta iPhone) और इसका छोटा साइज इसे कॉम्पैक्ट बनाएगा. iPhone 13 Mini भी बाकी के आईफोन मॉडल्स की तरह ही बेहतर स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से लैस होगा.