• होम
  • तस्वीरें
  • Upcoming Smartphones in April: वनप्लस, सैमसंग से लेकर ये धांसू स्मार्टफोन्स लेंगे एंट्री, बजट से लेकर मिड रेंज फोन्स हैं शामिल

Upcoming Smartphones in April: वनप्लस, सैमसंग से लेकर ये धांसू स्मार्टफोन्स लेंगे एंट्री, बजट से लेकर मिड रेंज फोन्स हैं शामिल

गेमिंग स्मार्टफोन्स से लेकर बजट और मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स की अगर आपको तलाश है, तो थोड़ा इंतजार करना होगा. इतना भी नहीं...क्योंकि कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अप्रैल में अपने दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. 
Updated on: March 29, 2023, 05.59 PM IST
1/5

अप्रैल में एंट्री लेंगे ये स्मार्टफोन्स

भारतीय बाजार में कई दमदार स्मार्टफोन्स शामिल हैं. ये सभी अलग-अलग सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. अगले महीने कई बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने बजट सेगमेंस से लेकर मिड सेगमेंट तक शामिल हैं.   

2/5

Samsung Galaxy M54 5G

सैमसंग का यह हैंडसेट अप्रैल में दस्तक दे सकता है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. इस हैंडसेट में एक्सीनोस 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा होगा.  

3/5

Asus ROG Phone 7

आसुस का यह स्मार्टफोन 13 अप्रैल को दस्तक देगा और यह एक ग्लोबल लॉन्चिंग होगी. इस हैंडसेट को पावर देने के लिए Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 16GB Ram, 512GB स्टोरेज देखने को मिलेगी. स्मूद परफोर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 6000mAh की बैटरी दी जाएगी.  

4/5

Poco F5

पोको का यह स्मार्टफोन 6 अप्रैल को दस्तक दे सकता है. Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट के साथ आने वाला यह भारत में पहला स्मार्टफोन होगा. इस फोन में 120Hz refresh Rate और AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 67W का चार्जर भी मिलेगा.  

5/5

OnePlus Nord CE 3 Lite

वनप्लस का यह हैंडसेट भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा. Nord CE 3 Lite फोन CE 2 Lite का अपग्रेड मॉडल है. इसकी संभावित कीमत 25 हजरा रुपये तक हो सकती है. इसमें 6.7 इंच का LCD स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इसमें Snapdragon 695 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है.