• होम
  • तस्वीरें
  • UMANG App देता है सारा सॉल्यूशन, एक ही प्लेटफॉर्म पर पीएफ चेक से लेकर डॉक्यूमेंट तक रहता है सुरक्षित

UMANG App देता है सारा सॉल्यूशन, एक ही प्लेटफॉर्म पर पीएफ चेक से लेकर डॉक्यूमेंट तक रहता है सुरक्षित

आप तमाम तरह की चीजों के लिए अलग-अलग ऐप डाउनलोड करते हैं या उसके पेपर जमा रखते हैं. लेकिन एक सरकारी ऐप है उमंग (UMANG App) जो आपकी इन सारे ताम-झाम को एक ही जगह उपलब्ध कराता है. इसमें पीएफ बैलेंस चेक (PF balance check) करने, पैन कार्ड (Pan card) के लिए अप्लाई करने और डॉक्यूमेंट को सेव करने सहित ढेरों सुविधाएं देता है. यहां हम उमंग ऐप कितने काम का है, ये जान लेते हैं.
Updated on: June 15, 2021, 01.04 PM IST
1/6

ऐप पर कई तरह की सरकारी सेवाएं हैं उपलब्ध

umang.gov.in पोर्टल के मुताबिक, यह सरकारी ऐप उमंग कस्टमर से जुड़ी कई तरह की सेवाएं जैसे- आधार, ईपीएफ, एनपीएस, डिजीलॉकर और कई दूसरी सेवाएं उपलब्ध कराता है. इस ऐप से पीएफ अकाउंट से आधार नंबर को लिंक करा सकते हैं. (ज़ी बिज़नेस)

2/6

ईपीएफ में जमा राशि जान सकते हैं

एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन UMANG काफी उपयोगी है. आप इसकी मदद से ईपीएफ में जमा राशि यानी बैलेंस अमाउंट की जानकारी भी ले सकते हैं. यह ऐप Google, Apple और Windows प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है.   

3/6

पैन अपडेट कराना या नए पैन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

पहले पैन को अपडेट कराने या नया पैन बनवाने के लिए आपको इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब आप उमंग ऐप (UMANG App) के जरिए इसको घर बैठे ही अपडेट करा सकते हैं और नया कार्ड भी बनवा सकते हैं. 

4/6

डॉक्यूमेंट्स को सहेज सकते हैं

आप उमंग ऐप पर एलपीसी कनेक्शन पेपर, एजुकेशनल सर्टिफिकेट सहित अपने तमाम तरह के डॉक्यूमेंट्स को सॉफ्ट कॉपी के तौर पर एक जगह रख सकते हैं. इस पर मौजूद डॉक्यूमेंट कहीं भी जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. (Pixabay)  

5/6

सरकारी स्कीम का भी मिलता है फायदा

उमंग App के जरिए आप आधार, पैन, पीएफ, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई सुविधाओं का फायदा घर बैठे ले सकते हैं. इसके जरिए उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना जैसी कई स्कीम का भी फायदा उठा सकते हैं. (फोटो - ऑफिशियल वेबसाइट से)

6/6

PF खाते का क्लेम ट्रैक कर सकते हैं चेक

उमंग App के इस्तेमाल से आप अपने PF खाते का क्लेम ट्रैक भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस App से हेल्थकेयर, फाइनेंस, हाउसिंग से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.