• होम
  • तस्वीरें
  • Aadhaar अपडेट: एड्रेस या दूसरे करेक्‍शन के लिए फिक्‍स है चार्ज, लेकिन इस चेंज में आता है डबल खर्च

Aadhaar अपडेट: एड्रेस या दूसरे करेक्‍शन के लिए फिक्‍स है चार्ज, लेकिन इस चेंज में आता है डबल खर्च

अगर आपको Aadhaar से जुड़ा कोई अपडेशन कराना है तो यह तरीका काफी आसान है. इसमें UIDAI की Handbook पूरी मदद करेगी. इसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. इस हैंडबुक में Aadhaar में नाम बदलवाने से लेकर किसी भी तरह के करेक्‍शन को ठीक कराने का पूरा प्रोसेस दिया है. साथ ही डेमोग्राफिक बदलाव का खर्च भी दिया गया है. यह खर्च 50 रुपए फिक्‍स है. हालांकि बॉयोमेट्रिक अपडेट का खर्च 100 रुपए है.
Updated on: December 28, 2020, 11.39 AM IST
1/5

आधार हैंडबुक

आधार हैंडबुक की PDF फाइल uidai.gov.in/images/AadhaarHandbook2020.pdf पर है. बता दें कि भारत की aadhaar कार्ड व्‍यवस्‍था का लोहा दूसरे देशों में भी माना जा रहा है.

2/5

1 अरब से ज्‍यादा आधार कार्ड

UIDAI के मुताबिक 1 अरब से ज्‍यादा आधार कार्ड भारत में जारी किए गए हैं. बीते कुछ साल में Aadhar कार्ड का इस्‍तेमाल बढ़ा है. यह भी देखा गया है कि लोग अपने आधार विवरण को अपडेट कर रहे हैं.  

3/5

Email अपडेट

Aadhaar में बिना डॉक्युमेंट के Email ID चेंज या जोड़ सकते हैं. आधार सेवा केंद्र इसके लिए 50 रुपये फीस लेगा. आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर यह काम करा सकते हैं.

4/5

मोबाइल नंबर

Aadhaar में मोबाइल नंबर बदलना या जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए भी फीस देनी होती है. इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर कार्ड लेकर जाना होगा. इसमें 50 रुपए फीस लगेगी.

5/5

बॉयोमेट्रिक चेंज

Aadhaar में बॉयोमेट्रिक जैसे फोटो चेंज करने के लिए 100 रुपए लगते हैं. UIDAI आपको जेंडर में भी बदलाव या करेक्शन की सुविधा देता है. ये काम भी आधार सेवा केंद्र से होगा.