• होम
  • तस्वीरें
  • Twitter अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स के लिए नए फीचर करेगा ऐड, बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

Twitter अपने ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स के लिए नए फीचर करेगा ऐड, बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अनाउंस किया है कि वह ट्विटर ब्लू टिक सर्विस (blue tick service) के यूजर्स (सब्सक्राइबर्स) को नए लैब्स बैनर के तहत कुछ नए फीचर मिल सकते हैं. इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बदलने वाला है और उन्हें पहले से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.
Updated on: October 29, 2021, 10.42 PM IST
1/5

नया तरीका तैयार कर रही है कंपनी

द वर्ज के हवाले से IANS की खबर के मुताबिक, ट्विटर नियमित रूप से अपने आधिकारिक रोलआउट से पहले नए फीचर का टेस्ट करता है, लेकिन अब, कंपनी कुछ लोगों के लिए नए फीचर का टेस्ट करने के लिए एक नया तरीका तैयार कर रही है.

2/5

लैब्स ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा

यूजर्स लैब्स के बारे में ट्विटर ब्लू टिक अकाउंट से थ्रेड में ज्यादा पढ़ सकते हैं. ट्विटर ने वादा किया है कि लैब्स जल्द ही और ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा.

3/5

डेस्कटॉप से लंबा वीडियो अपलोडिंग 

ट्विटर के प्रोग्राम फीचर्स में आईओएस पर पिन किए गए कन्वर्सेशन शामिल हैं, जो आपको डायरेक्ट मैसेज कन्वर्सेशन को टॉप लिस्ट में पिन करने देगा और डेस्कटॉप कंप्यूटर से लंबे वीडियो अपलोड पोस्ट करने की क्षमता देता है.

4/5

इन देशों में सिर्फ ट्विटर ब्लू की सदस्यता ले सकते हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर यूजर आईओएस पर हैं और कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं तो वे केवल ट्विटर ब्लू की सदस्यता ले सकते हैं, इसलिए लैब्स सुविधाएं अभी तक व्यापक रूप से उपलब्ध नहीं हैं.

5/5

एंड्रॉयड और वेब पर उपलब्ध होगा

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ब्लू अतिरिक्त क्षेत्रों में और एंड्रॉयड और वेब पर निकट भविष्य में उपलब्ध होगा.