• होम
  • तस्वीरें
  • Apple लवर्स ये मौका ना छोड़ें, कंपनी दे रही 15,000 रुपए से कम की कीमत में ये प्रोडक्ट्स

Apple लवर्स ये मौका ना छोड़ें, कंपनी दे रही 15,000 रुपए से कम की कीमत में ये प्रोडक्ट्स

आपको ये सभी प्रोडक्ट्स 15,000 रुपए की कीमत के अंदर मिल जाएगें.
Updated on: July 24, 2021, 11.20 AM IST
1/6

Apple AirTag

Apple AirTag आपको 3,190 रुपए की कीमत में मिल जाएगा. आप इस Airtag को हल वक्स अपने साथ कैरी कर घूम सकते हैं. आपके सफर में ये आपके हमेशा साथ रहेगा. जिन लोगों के पास iPhone 11 और iPhone 12 की सिरीज है, वो इस UWB chip को tracker’s location का काम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

2/6

MagSafe Battery Pack

कंपनी ने हाल ही में नया MagSafe Battery Pack लॉन्च किया है, जो वायरलेस बैटरी पैक है. यह बेहद ही कॉम्पैक्ट है. इसे आसानी से अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. MagSafe Battery Pack की कीमत 10,900 रुपये है. MagSafe Battery Pack तब ज्यादा तेज चार्ज होगा जब यह 27W या ज्यादा कैपेसिटी वाले चार्ज से कनेक्ट होगा.  

3/6

Apple MagSafe

यह iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ मैग्नेटिकली चिपक जाता है, जिसकी कीमत मात्र 4,500 रुपए है. यह यूजर्स को जरूरत के समय बैटरी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है. बैटरी पैक को लाइटनिंग केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है. खुद चार्ज होते समय भी यह iPhone को चार्ज कर सकता है. Apple ने  iPhone 12, iPhone 12 Pro and iPhone 12 Pro Max को ये  15W चार्जिंग स्पीड देता है.  iPhone 12 Mini यूजर्स को 12W की चार्जिंग स्पीड मिलेगी.   

4/6

Apple 20W Charger

iPhone SE 2020, iPhone XR, iPhone 11, iPhone XS series, iPhone 12 सीरीज और लेटेस्ट आईपैड मॉडल्स यूजर्स इसे 1,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इस एप्पल adapter की चार्जिंग काफी समय तक चलती है. इसके लिए आपको USB-C चार्जिंग केबल की भी जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत मात्र 1,900 पड़ती है. इस एडेप्टर की तुलना MagSafe Charger से की जाती है. 

5/6

Apple 20W Charger

iPhone SE 2020, iPhone XR, iPhone 11, iPhone XS series, iPhone 12 सीरीज और लेटेस्ट आईपैड मॉडल्स यूजर्स इसे 1,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इस एप्पल adapter की चार्जिंग काफी समय तक चलती है. इसके लिए आपको USB-C चार्जिंग केबल की भी जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत मात्र 1,900 पड़ती है. इस एडेप्टर की तुलना MagSafe Charger से की जाती है. 

6/6

HomePod Mini

HomePod Mini एक स्मार्ट स्पीकर है, जिसे आप 9,900 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. गाने का मज़ा उठाने के लिए आपके पास Apple Music का subscription होना चाहिए, ताकि आपको होमपैड मिनी को सुनने में मजा आ जाए. इसकी ऑडियो क्वॉलिटी बेहद शानदार है और अगर आपके पास iPhone 11  और UWB chip है, तो आप अपना playback फोन से स्पीकर में ट्रांसफर कर सकते हैं.