• होम
  • तस्वीरें
  • 15,000 रुपए से कम की कीमत में मिल जाएंगे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ये स्मार्टफोन्स, चेक करें- कहीं आपको इसकी तलाश तो नहीं

15,000 रुपए से कम की कीमत में मिल जाएंगे बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ये स्मार्टफोन्स, चेक करें- कहीं आपको इसकी तलाश तो नहीं

इस साल देश में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं. लोग अपने बजट के मुताबिक स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं, जिसमें बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस उपलब्ध हो. साथ ही सबसे पहले वो कीमत पर गौर करते हैं. अगर आप ऐसे ही स्मार्टफोन्स की तलाश में हैं, तो आप सही जगह हैं. आज हम आपके लिए 15 हजार रुपये से कम कीमत में दमदार फीचर्स से लैस पांच सबसे शानदार फोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट में Realme, Xiaomi, Motorola, Samsung समेत हर ब्रांड ने अपने बजट स्मार्टफोन्स को दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है. 
Updated on: July 20, 2021, 08.15 PM IST
1/5

Samsung Galaxy M12

Samsung Galaxy M12 की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.5 इंच के TFT LCD डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी मिलती है. यह Exynos 850 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. फोन के बैक में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है.  

2/5

Moto G40 Fusion

Moto G40 Fusion का बेस वेरिएंट 13,999 रुपये में आता है. इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है. बैटरी की बात करें, तो इसमें वो 6000mAh दी गई है. यह Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये काम करता है. इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. इसके अलावा फोन में 2MP का तीसरा कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा है.

3/5

Redmi Note 10

Redmi Note 10 की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर पर काम करता है. डिस्प्ले की बात करें, तो इसमें 6.43 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. साथ ही फोन के बैक साइड में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

4/5

Samsung Galaxy F22

Samsung Galaxy F22 के शुरुआती Variant की बात करें, तो उसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट से मैच करती हुआ 12,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.4 इंच की HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन में MediaTek Helio G80 गेमिंग प्रोसेसर मिलता है. इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.  प्राइमरी कैमरा इसमें 48MP का है और अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का दिया गया है. इसके अलावा इसमें 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा मिलता है.

5/5

Realme 8

Realme 8 को आप 14,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh दी गई है. साथ ही डिस्प्ले के तौर पर इसमें 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध है. फोन MediaTek Helio G95 प्रोसेसर पर काम करता है. इसके बैक साइड में 64MP मिलेगा, जो कि ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है.