• होम
  • तस्वीरें
  • flagship mobiles 2021: जबरदस्त फीचर वाले वो धांसू स्मार्टफोन जिन्होंने दुनिया में तहलका मचाया लेकिन इंडिया में नहीं हुए लॉन्च

flagship mobiles 2021: जबरदस्त फीचर वाले वो धांसू स्मार्टफोन जिन्होंने दुनिया में तहलका मचाया लेकिन इंडिया में नहीं हुए लॉन्च

फ्लैगशिप प्रोडक्ट किसी कंपनी के सबसे बेहतरीन और महंगे प्रोडक्ट होते हैं. जो कि अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं.
Updated on: December 17, 2021, 11.38 PM IST
1/5

GOOGLE PIXEL-6, PIXEL 6 Pro

गूगल के इन दोनों ही मोबाइल में, खुद गूगल द्वारा डिजाइन आधुनिक Tensor प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है. ये Android-12 के साथ लॉन्च होने वाला फोन है. भारत में कई यूजर्स को इसका इंतजार रहा, लेकिन ये भारत में लॉन्च नहीं हुआ.

2/5

MICROSOFT Surface Duo2

Surface Duo2 एक TOP-NOTCH फोल्डिंग फोन है. इसमें आपको तीन रियर कैमरा देखने मिलते हैं. सरफेस डुओ-2 में SNAPDRAGON 888 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. लेकिन इस फोन को भी भारतीय बाजार में उतारा नहीं गया है.

3/5

Sony Xperia Pro-I

SONY कंपनी ने इस साल Sony Xperia Pro-I लॉन्च किया है, इसमें 1.0 इंच का कैमरा दिया गया है. लेकिन इसे भी भारतीय बाजार में नहीं उतारा गया.

4/5

OPPO Find X3

ओप्पो की find x2 pro सीरीज भारत में लॉन्च की गई थी. इसकी X3 सीरीज भी ग्लोबल मार्किट में लॉन्च कर दी गई है. लेकिन भारत में ये सीरीज लॉन्च नहीं की गई. इस सीरीज में ओप्पो ने Oppo Find X3 Lite, Find X3 Neo, Find X3 और Find X3 Pro जैसे फोन लॉन्च किए हैं.

5/5

Motorola G100

मोटोरोला ने अपना प्रीमियम फोन Motorola G100, snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ यूरोप और अमेरिका के मार्किट में उतारा. लेकिन भारत में इसे नहीं लाया गया.