• होम
  • तस्वीरें
  • गेम खेलते वक्त धोखा तो नहीं देता आपका फोन? ये हैं बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस वाले स्मार्टफोन- कीमत 20 हजार से भी कम

गेम खेलते वक्त धोखा तो नहीं देता आपका फोन? ये हैं बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस वाले स्मार्टफोन- कीमत 20 हजार से भी कम

स्मार्टफोन्स को लेकर कई लोग कन्फयूज्ड रहते हैं. कुछ लोगों को गेमिंग पर्पस से चाहिए होता है, तो कुछ को पूरा दिन सोशल मीडिया पर अपना टाइम स्पेंड करने के लिए. ऐसे में आज की लिस्ट में हम आपके लिए बेहतरीम फोन्स लेकर आए हैं. इन स्मार्टफोन्स में आपकी स्टोरेज लंबे समय तक के लिए चलेगी. लिस्ट में  Redmi Note 10 Pro, to Poco X3 जैसे बेस्ट स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जिनकी RAM High है और प्रोसेसर भी काफी बेहतरीन है. 
Updated on: July 21, 2021, 07.49 PM IST
1/5

Realme 8 Pro

Realme 8 Pro में आपको 8GB RAM मिल जाएगी, जिसमें Snapdragon 720G मिलेगा. इस स्मार्टफोन में AMOLED display मिलती है, जो आपके गेम खेलने के लिए एक पर्फेक्ट डिस्प्ले उभर कर आती है.  Realme 8 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें आपको 108Mp का quad-camera सेटअप मिलेगा, जो सुपर डार्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 

2/5

Redmi Note 10 Pro

Redmi Note 10 Pro के 8GB वैरिएंट वाले स्मार्टफोन को आप 18,999 की कीमत मे खरीद सकते हैं. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 के आस-पास थी.  Redmi के इस Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन  में 8GB RAM/128GB storage मिलता है. इसमें आपको 120Hz high रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा.  बैटरी की बात करें तो वो आपको 5,020mAh मिलेगी, जो fast charging support के साथ आती है.   

3/5

Vivo V20 SE

इस लिस्ट का Vivo V20 SE शानदार स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM, Snapdragon 665 प्रोसेसर मिलेगा. साथ ही इसमें आपको FHD+ Super AMOLED panel भी मिलेगा. ये स्मार्टफोन गेमिंग के पपर्स से वाइब्रेंट डिस्प्ले देता है.

4/5

Poco X3

Poco X3 को Xiaomi ने ही इंवेंट किया है, क्योंकि ये उसका सब-ब्रांड है. कंपनी ने इसे 20,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया है. फोन की RAM की बात करें, तो वो higher हैं. इसके अलावा स्टोरेज, केपेबल हार्डवेयर और बैटरी के मामले में भी ये फोन एक दम फिट है. इसमें आपको 120Hz display मिलेगा. 8GB/128GB storage के साथ ये फोन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें Snapdragon 732G चिपसेट और बैटरी 6,000mAh दी गई है. 

5/5

Samsung Galaxy M31

लिस्ट में शामिल आखिरी फोन Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन. मिड रेंज में आना वाला ये फोन 8GB RAM और 128GB नेटिव स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में आपको proprietary Exynos 9611 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इस फोन की डिस्प्ले की बात करें, तो AMOLED panel के साथ आती है. साथ ही Samsung Galaxy M31 की बैटरी 6,000mAh दी गई है.