• होम
  • तस्वीरें
  • Windows 10 बेस्ड पीसी की परफॉर्मेंस ऐसे कर सकते हैं बेहतर, अपनाएं ये तरीके

Windows 10 बेस्ड पीसी की परफॉर्मेंस ऐसे कर सकते हैं बेहतर, अपनाएं ये तरीके

ज्यादातर पर्सनल कंप्यूटर आजकल ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 (Windows 10) पर बेस्ड हैं. ऐसे में जब आप लगातार सिस्टम पर काम करते हैं तो कई बार यह थोड़ा स्लो भी हो जाता है. यानी कंप्यूटर का परफॉर्मेंस घट जाता है. जाहिर है आपके काम पर भी इसका असर होगा. लेकिन कुछ खास बातें हैं जिन्हें हम ध्यान में रखते हैं तो पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप का परफॉर्मेंस बेहतर कर सकते हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए कुछ सॉल्यूशन दिए हैं.
Updated on: June 15, 2020, 03.03 PM IST
1/5

विंडोज 10 का लेटेस्ट अपडेट रखें

पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप में इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके सिस्टम में विंडोज 10 (Windows 10) और डिवाइस ड्राइवर हमेशा अपडेटेड हो. परफॉर्मेंस बेहतर होने का यह सबसे अच्छा सॉल्यूशन है.

2/5

सिर्फ जरूरी ऐप्स ही ओपन करें

अगर आपका पीसी स्लो हो गया हो तो इसे बीच में रीस्टार्ट करें और उन्हीं एप्लीकेशन को ओपन करें जिससे आपका काम होना है.

3/5

गैर जरूरी स्टार्टअप प्रोग्राम को डिसेबल्ड करें

जब आप पीसी ओपन करते हैं तो इसके साथ कुछ प्रोग्राम अपने आप ही स्टार्ट हो जाते हैं. आपको इसका पता नहीं चलेगा कि वह रन कर रहे हैं. आप इन्हें डिसेबल्ड कर सकते हैं. इससे पीसी की स्पीड में सुधार आएगा. 

4/5

वायरस और मालवेयर रिमूव करें

कोई वायरस, मालवेयर या मैलिसियस सॉ़फ्टवेयर आपके पर्सनल कंप्यूटर को स्लो कर देता है. इसे सिस्टम में मौजूद एंटीवायरस या एंटीमालवेयर से रिमूव कर सकते हैं. इन्हें भी हमेशा अपडेट रखें.

5/5

डिस्क स्पेस को कम करें

आपका पर्सनल कंप्यूटर डिस्क में अधिक स्पेस होने से भी स्लो परफॉर्म करता है. कोशिश करें कि डिस्क में जाकर गैर जरूरी फाइल्स को डिलीट करें और डिस्क स्पेस को बढ़ाएं. इससे भी पीसी स्पीड को सपोर्ट मिलता है.  (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई, जी बिजनेस)