• होम
  • तस्वीरें
  • Google, Computer, Mobile, Virus...ये शब्द नहीं, शॉर्ट फॉर्म हैं - क्या आप जानते हैं इनके असल मायने?

Google, Computer, Mobile, Virus...ये शब्द नहीं, शॉर्ट फॉर्म हैं - क्या आप जानते हैं इनके असल मायने?

Tech Words Full Form: अपने रोज की जिंदगी में मोबाइल या कम्प्यूटर पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर गूगल पर हर छोटी बड़ी चीज सर्च करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि Computer या Mobile जैसे शब्दों का एक फुल फॉर्म भी होता है.
Updated on: July 29, 2022, 07.05 PM IST
1/8

गूगल

इंटरनेट पर कुछ भी खोजने के लिए हम सभी सबसे पहले गूगल के पास ही जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है Google का पूरा नाम क्या है. गूगल का पूरा नाम - Global Organization of Oriented Group Language of Earth है. 

2/8

सिम

आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं. जिससे बात करने के लिए सिम कार्ड बहुत जरूरी होता है. सिम का पूरा नाम Subscriber Identification Module होता है.  

3/8

इंटरनेट

इंटरनेट का पूरा नाम? जी हां इंटरनेट अपने आप एक पूरा शब्द नहीं है. यह Interconnected Network का शॉर्ट फॉर्म है.  

4/8

कम्प्यूटर

आप जिस कम्प्यूटर पर बैठकर दुनिया भर का ज्ञान हासिल करते हैं, कभी उसका पूरा नाम जानना चाहा है. COMPUTER का फुल फॉर्म "Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational Research" होता है.  

5/8

मोबाइल

कम्प्यूटर और इंटरनेट जैसे ही मोबाइल का भी एक फुल फॉर्म होता है. मोबाइल का फुल फॉर्म Modified Operation Byte Integration Limited Energy होता है.  

6/8

एलसीडी/एलईडी

हमारे आपके सभी के घर में कम्प्यूटर से लेकर टीवी तक मौजूद रहते हैं. आज के समय में LCD या LED स्क्रीन के मॉनिटर और टीवी चलन में हैं. LCD का फुल फॉर्म Liquid-crystal display होता है और LED का फुल फॉर्म Light-emitting diode होता है.  

7/8

यूएसबी

कम्प्यूटर या लैपटॉप में माउस, कीबोर्ड जैसी किसी डिवाइस को जोड़ने के लिए हमे USB पोर्ट की आवश्यकता होती है. USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus होता है.   

8/8

वायरस

कई बार हमारा सिस्टम खराब हो जाता है या फिर स्लो काम करने लगता है. ऐसे में टेक्निशियन आकर हमें बताता है कि इसमें काफी वायरस है. लेकिन क्या आपको VIRUS का फुल फॉर्म पता है. VIRUS का पूरा नाम Vital Information Resources Under Siege है.