• होम
  • तस्वीरें
  • Tech Updates of the week: 6G विजन डॉक्युमेंट से लेकर Nothing Ear (2) के लॉन्च तक, जानिए टेक जगत में क्या हुआ

Tech Updates of the week: 6G विजन डॉक्युमेंट से लेकर Nothing Ear (2) के लॉन्च तक, जानिए टेक जगत में क्या हुआ

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. बीते हफ्ते टेक जगत में कई बड़े अपडेट्स आए, Nothing Ear (2) के लॉन्च से लेकर 6G विजन डॉक्यूमेंट्स तक. जानिए इस हफ्ते क्या हुआ खास.
Updated on: March 25, 2023, 11.27 PM IST
1/10

6G विजन डॉक्युमेंट हुआ पेश

5G के बाद अब भारत 6G सर्विस पर गियर शिफ्ट करेगा. PM मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट पेश कर दिया है. इसे पेश करते हुए PM ने कहा कि ये Decade भारत का Tech-ade है. भारत का टेलीकॉम और डिजिटल मॉडल स्मूथ, सिक्योर, ट्रांसपैरेंट होने के साथ-साथ ट्रस्टेड और टेस्टेड है.  

2/10

Nothing Ear (2) ईयरबड्स लॉन्च

नथिंग ने लॉन्च किए Nothing Ear (2) ईयरबड्स. ये Nothing का दूसरा ईयरबड है, इससे पहले नथिंग ईयर (1) लॉन्च हो चुके हैं. Nothing Ear (2) में फुल चार्ज करने पर 36 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा. ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और IP54 रेटिंग के साथ आते हैं. इसकी कीमत 9,999 रुपए है.  

3/10

Nokia C12 Pro हुआ लॉन्च

Nokia ने इंडियन मार्केट में Nokia C12 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये दो स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ अवलेबल है. इसके 3GB RAM, 64GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है. ये Android 12 पर रन करता है.   

4/10

iQOO का Z7 5G स्मार्टफोन लॉन्च

iQOO ने लॉन्च किया iQOO Z7 5G स्मार्टफोन. ये MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर से लैस है. 4,500mAh बैटरी और 64MP कैमरा मिलता है.  इसके 6GB+128GB variant की कीमत 18,999 रुपए है.  

5/10

Tecno Spark 10 Pro हुआ लॉन्च

टेक्नो ने इंडियन मार्केट में Spark 10 Pro लॉन्च कर दिया है. इसमें 8GB RAM, 128GB स्टोरेज दी गई है. Spark 10 Pro 6.78 इंच FHD+ डॉट इन डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 5000mAh बैटरी मिलती है. इसकी कीमत है 12,499 है.   

6/10

HP Pavilion Aero 13 नोटबुक्स लॉन्च

HP ने भारत में लेटेस्ट Pavilion Aero 13 नोटबुक्स लॉन्च कर दी हैं. ये AMD Ryzen 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं. इसमें Wi-fi 6 कनेक्टिविटी और 10.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. इनका वजन 970 ग्राम है. HP Pavilion Aero 13 के Ryzen 5 मॉडल की शुरुआती कीमत 72,999 रुपए है. वहीं Ryzen 7 मॉडल की शुरुआती कीमत 82,999 रुपए है.  

7/10

Microsoft Bing ने जारी किया नया टूल

Microsoft Bing ने यूजर्स के लिए जारी किया नया टूल. इस टूल का नाम 'Bing Image Creator' है. इसे Open AI ने पेश किया है. बिंग इमेज क्रिएटर की मदद से यूजर्स डिस्क्रिप्शन देकर पसंदीदा पिक्चर्स मांग सकेंगे.   

8/10

ASUS ने लॉन्च किया ProArt Mouse

Asus ने लॉन्च किया ProArt Mouse. इसमें 3 स्क्रोलर बटन, मोड और पावर के साथ पंच बटन दिया गया है. ये 4200dpi ट्रैकिंग सेंसर, फिंगर स्ट्रैप के साथ आता है. Mouse MD300 को एक साथ 4 डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी कीमत 8,499 रुपए है.  

9/10

Vogue स्मार्टवॉच की कीमत: ₹1,999

Gizmore ने लॉन्च की Vogue स्मार्टवॉच. इसमें 1.95-inch HD डिस्प्ले है. ये एडवांस ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जो IP67 rating के साथ आती है. ये सिंगल चार्ज के बाद 10 दिनों तक चलती है. इसकी कीमत 1,999 रुपए है.  

10/10

WhatsApp का नया अपडेट रिलीज

WhatsApp ने ग्रुप एडमिंस के लिए नया अपडेट जारी किया है. अब एडमिन के पास कंट्रोल होगा कि वो ग्रुप में किसे शामिल करे और किसे नहीं. यानी एडमिन के पास Approve और Reject की रिक्वेस्ट आएगी. इसके अलावा एडमिन कॉन्टैक्ट्स लिस्ट में यूजर्स का नाम सर्च करके कॉमन ग्रुप्स का भी पता लग सकता है.