• होम
  • तस्वीरें
  • 25000 रुपये के बजट में हैं ये 5 धमाकेदार स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और धांसू कैमरे से है लैस

25000 रुपये के बजट में हैं ये 5 धमाकेदार स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और धांसू कैमरे से है लैस

स्मार्टफोन का मार्केट यूं तो बहुत बड़ा है. न जानें हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध हैं. किसी के लिए भी कोई एक स्मार्टफोन को सलेक्ट करना बहुत आसान नहीं है. बजट के मुताबिक आपको किस कंपनी के स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलते हैं, यह बहुत मायने रखता है. अगर आपका बजट 25000 रुपए है तो यहां कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की चर्चा करते हैं जो आपको फैसला लेने में मददगार साबित हो सकते हैं.
Updated on: May 08, 2020, 10.43 AM IST
1/5

शाओमी रेडमी के20 प्रो

शाओमी का यह स्मार्टफोन इस बजट में एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें आपको 6.39 इंच AMOLED डिस्प्ले (1080x2400 पिक्सल्स), Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128जीबी, 4000mAh की बैटरी, रीयर में 48MP + 13MP + 8MP कैमरा सेटअप, फ्रंट कैमरा 20MP का है. Xiaomi Redmi K20 Pro की कीमत अमेजन पर 26,999 रुपये हैं.

2/5

वीवो वी17

वीवो ब्रांड का यह स्मार्टफोन Vivo V17 25 हजार रुपए के आस-पास के बजट में सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको 6.44 इंच डिस्प्ले (1080x2400 पिक्सल्स), Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 128जीबी, 4500mAh की बैटरी, रीयर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट कैमरा 32MP का है. Vivo V17 की कीमत अमेजन पर 24990 रुपये है.

3/5

सैमसंग गैलेक्सी ए70

सैमसंग का यह स्मार्टफोन भी आपकी जरूरतों को काफी हद तक पूरा कर सकता है. इसमें 6.70 इंच डिस्प्ले (1080x2400 पिक्सल्स), Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 128जीबी, 4500mAh की बैटरी, रीयर में 32MP + 8MP + 5MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP कैमरा है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 24,299 रुपये हैं.

4/5

ओप्पो रेनो 2जेड

ओप्पो ब्रांड में Oppo Reno 2Z भी एक बेहतर ऑप्शन है. इसमें 6.53 इंच डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल्स), MediaTek Helio P90 (MT6779) प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी, 4000mAh की बैटरी, रीयर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16 MP कैमरा है. Oppo Reno 2Z की कीमत फ्लिपकार्ट पर 27490 रुपये है.

5/5

पोको एक्स2

25 हजार के आस-पास आप इस स्मार्टफोन पर भी विचार कर सकते हैं. इसमें 6.67 इंच डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल्स), Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 256 जीबी, 4500mAh की बैटरी, रीयर में 64MP + 2MP + 8MP + 2MP क्वाड कैमरा सेटअप और फ्रंट में दो कैमरे 20MP + 2MP के हैं. POCO X2 की कीमत 17999 रुपये है. (फोटो - BGR, जी बिजनेस)