• होम
  • तस्वीरें
  • September में आ रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स, iPhone 15 सीरीज से लेकर Moto, Realme तक है शामिल- चेक करें Full List

September में आ रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स, iPhone 15 सीरीज से लेकर Moto, Realme तक है शामिल- चेक करें Full List

सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है. पिछले महीने इंडियन मार्केट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए, जिनमें Vivo, Infinix शामिल रहे. वहीं सितंबर में लॉन्च होने जा रहे स्मार्टफोन्स की लिस्ट सामने आई है. इस महीने सबसे ज्यादा इंतजार यूजर्स को Apple iPhone 15 का रहेगा. वहीं Motorola, Infinix और Realme भी अपने Smartphones मार्केट में उतारेंगे. आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन्स की होगी एंट्री.
Updated on: August 30, 2023, 02.14 PM IST
1/5

iPhone 15 Series

Apple ने 29 सितंबर को iPhone 15 Series की लॉन्च डेट और टाइमिंग रिवील कर दी है. इस स्मार्टफोन सीरीज को 12 सितंबर को भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा. इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल है.  लीक्स की मानें तो इन सभी मॉडल्स में इस बार Dynamic Island का फीचर जोड़ा जा सकता है. साथ ही USB चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है.   

2/5

Realme C51

Realme के C51 स्मार्टफोन को 4 सितंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. लीक्स के मुताबिक इस बजट स्मार्टफोन में iPhone के Dynamic Island फीचर का सपोर्ट मिल सकता है. वहीं ये 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड से लैस होगा. इसके अलावा बाकी फीचर्स लॉन्च के समय पता लगेंगे.  

3/5

Infinix Zero 30 5G

Infinix के इस स्मार्टफोन की इंडियन मार्केट में कब एंट्री होगी, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन 2 सितंबर से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. ऐसी चर्चा है कि इस दिन इसे लॉन्च भी किया जा सकता है. ये 108MP कैमरा और OIS सपोर्ट से लैस होगा.   

4/5

Moto G84 5G

Moto के G84 5G स्मार्टफोन की मार्केट में 1 सितंबर को एंट्री होगी. ये 6.55 इंच डिस्प्ले, Snapdraon 695 प्रोसेसर, 12GB RAM, 256GB स्टोरेज से लैस है. इसकी Availability फ्लिपकार्ट पर होगी.   

5/5

Honor 90

Honor 90 को भी सितंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि लॉन्च डेट रिवील नहीं हुई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इंडिया में Honor का ये पहला फोन होगा जो इंडिया में लॉन्च गोगा. ग्लोबली इसे लॉन्च किया जा चुका है. ये 200MP कैमरा से लैस होगा.