• होम
  • तस्वीरें
  • अगला महीना होगा धमाकेदार! 9 Smartphone लेंगे दमदार एंट्री, जानें Features और Specifications

अगला महीना होगा धमाकेदार! 9 Smartphone लेंगे दमदार एंट्री, जानें Features और Specifications

जुलाई का महीना स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है. अगले महीने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने एक से एक स्मार्टफोन्स मार्केट में उतारेंगी. इन सभी फोन्स की लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है. गैलेरी में देखें जुलाई में लॉन्च होने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट.
Updated on: June 28, 2023, 06.15 PM IST
1/5

Nothing Phone 2

Nothing Phone 2 स्मार्टफोन 11 जुलाई को दस्तक देगा. फोन की प्री-बुकिंग Flipkart पर 29 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा. स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 12GB RAM दी जाएगी. वहीं, फोन की बैटरी 4,700mAh की होगी.

2/5

Samsung Galaxy M34

Samsung Galaxy M34 फोन इंडिया में 7 जुलाई को दस्तक देगा. कंफर्म फीचर्स की बात करे, तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में 50MP (OIS) का मेन कैमरा दिया जाएगा. फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी. 

3/5

OnePlus Nord 3 और Oneplus Nord CE 3

OnePlus Nord Summer लॉन्च इवेंट 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कंपनी कई डिवाइस लॉन्च करेगी, इनमें OnePlus Nord 3 और Oneplus Nord CE 3 स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. इस इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे होगी.  

4/5

IQoo Neo 7 Pro 5G

iQoo Neo 7 Pro 5G फोन इंडिया में 4 जुलाई को लॉन्च होगा. कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा, जो Adreno 730 GPU से लैस होगा. इसके अलावा, कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन को Dark Storm और Fearless Flame कलर ऑप्शन में लेदर फिनिश के साथ लाया जाएगा. 

5/5

Motorola Razr 40 Series

Motorola Razr 40 सीरीज इंडिया में 3 जुलाई को दस्तक देगी. इस सीरीज में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैंय. यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है. दोनों फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले मिलता है. हालांकि, रेजर 40 में 1.5 इंच बैक कवर डिस्प्ले और अल्ट्रा में 3.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है.